Logo
ब्रेकिंग
Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार पीआईबी रांची द्वारा रामगढ़ कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में 'क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला - वार्तालाप' का... उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान

Bigg Boss किसी का करियर नहीं बनाता, लोगों के सिर पर बस 6 महीने इसका ख़ुमार रहता है’

नई दिल्ली। कहते हैं टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में जो जात है उसका करियर बन जाता है। बिग बॉस के घर में जो कुछ दिन टिक गया वो फिर फेमस होकर ही बाहर निकलता है। शायद तभी सेलेब्स और दर्शक इस शो के पीछे पागल हैं और यहां जाने के लिए तरसते हैं। लेकिन फेमस एक्टर और होस्ट अमन वर्मा बिग बॉस को लेकर इस ख़्याल से इत्तेफाक़ नहीं रखते। उनका कहना है कि बिग बॉस किसी का करियर नहीं बनाता, जैसे ही नया सीज़न आता है लोग पुराने के भूल जाते हैं।

अमन एक जाने माने एक्टर हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से नाम कमाने वाले अमन ढेरों फिल्मों और सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं। इतना नहीं अमन बिग बॉस सीज़न 9 का हिस्सा भी रहे थे, लेकिन 42 दिन बाद ही शो से आउट हो गए थे। अब बिग बॉस के बारे में ज़ूम डिजिटल से बात करते हुए अमन ने कहा, ‘बिग बॉस किसी का करियर बनाने में मदद नहीं करता है। एक चीज़ मैं आपको साफ कर दूं। अगर आप बिग बॉस जीतते भी हैं तो भी लोग आपको 6 महीने याद रखते हैं, 6 महीने तक लोग आपको देखना और फॉलो करना पसंद करते हैं। फिर जैसे ही नया सीज़न आता है लोग पुरनों को भूल जाते हैं। तो ये बात सिर्फ एक मिथ है कि बिग बॉस किसी का करियर बनाता है, ये किसी का करियर नहीं बनाता’।

बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक के बारे में बात करते हुए अमन ने कहा, ‘टीवी एक ऐसा माध्यम है, जिसे ज्यादातर महिलाएं फॉलो करती हैं। आपको आदमी ज्याद टीवी देखते हुए या फॉलो करते हुए नहीं मिलेंगे। रही रुबीना का बात, तो दो-तीन बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी पहले ही अच्छी फैन फॉलोइंग है। मैंने ख़ुद उनके साथ छोटी बहू में काम किया है। उनका व्यक्तित्व वाकई बहुत मज़बूत है। वो अपने को लेकर बहुत क्लियर रहती हैं कि उन्हें क्या चाहिए, जो आपको शो में भी दिखा था।’