Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

Bigg Boss किसी का करियर नहीं बनाता, लोगों के सिर पर बस 6 महीने इसका ख़ुमार रहता है’

नई दिल्ली। कहते हैं टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में जो जात है उसका करियर बन जाता है। बिग बॉस के घर में जो कुछ दिन टिक गया वो फिर फेमस होकर ही बाहर निकलता है। शायद तभी सेलेब्स और दर्शक इस शो के पीछे पागल हैं और यहां जाने के लिए तरसते हैं। लेकिन फेमस एक्टर और होस्ट अमन वर्मा बिग बॉस को लेकर इस ख़्याल से इत्तेफाक़ नहीं रखते। उनका कहना है कि बिग बॉस किसी का करियर नहीं बनाता, जैसे ही नया सीज़न आता है लोग पुराने के भूल जाते हैं।

अमन एक जाने माने एक्टर हैं। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ सीरियल से नाम कमाने वाले अमन ढेरों फिल्मों और सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं। इतना नहीं अमन बिग बॉस सीज़न 9 का हिस्सा भी रहे थे, लेकिन 42 दिन बाद ही शो से आउट हो गए थे। अब बिग बॉस के बारे में ज़ूम डिजिटल से बात करते हुए अमन ने कहा, ‘बिग बॉस किसी का करियर बनाने में मदद नहीं करता है। एक चीज़ मैं आपको साफ कर दूं। अगर आप बिग बॉस जीतते भी हैं तो भी लोग आपको 6 महीने याद रखते हैं, 6 महीने तक लोग आपको देखना और फॉलो करना पसंद करते हैं। फिर जैसे ही नया सीज़न आता है लोग पुरनों को भूल जाते हैं। तो ये बात सिर्फ एक मिथ है कि बिग बॉस किसी का करियर बनाता है, ये किसी का करियर नहीं बनाता’।

बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक के बारे में बात करते हुए अमन ने कहा, ‘टीवी एक ऐसा माध्यम है, जिसे ज्यादातर महिलाएं फॉलो करती हैं। आपको आदमी ज्याद टीवी देखते हुए या फॉलो करते हुए नहीं मिलेंगे। रही रुबीना का बात, तो दो-तीन बड़े सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं। उनकी पहले ही अच्छी फैन फॉलोइंग है। मैंने ख़ुद उनके साथ छोटी बहू में काम किया है। उनका व्यक्तित्व वाकई बहुत मज़बूत है। वो अपने को लेकर बहुत क्लियर रहती हैं कि उन्हें क्या चाहिए, जो आपको शो में भी दिखा था।’