Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

Miss India 2020: कौन है ‘मिस इंडिया 2020’ मानसा वाराणसी, देखें रियल लाइफ में रहती हैं कितनी सिंपल

दिल्ली। तेलंगाना की रहनी वाली मानसा वाराणसी ने ‘मिस इंडिया वर्ल्ड 2020’ का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। 10 फरवरी की शाम को मुंबई के एक होटल में आयोजित हुए VLCC फेमिना मिस इंडिया 2020 के ग्रैंड फिनाले में कई सुंदरियों को हराते हुए मानसा ने अपने सिर पर मिस इंडिया 2020 का ताज सजाया। मिस इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर ‘मिस इंडिया 2020’ का क्राउन पहने हुए मनासा की फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें उनके साथ बाकी की दो रनरअप मान्या सिंह और मनिका शियोकांड भी नज़र आ रही हैं।

मानसा के मिस इंडिया बनते ही लोग ये जानने को बेचैन हो गए हैं कि आखिर मानसा हैं कौन? कहां की हैं? क्या करती हैं? इनकी हॉबी क्या है? और ये असल मैं कैसी ज़िंदगी जीती हैं। चलिए हम आपको बताते हैं मानसा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातें।

तेलंगाना के हैदराबाद में जन्मीं मानसा पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट हैं। 23 साल की मानसा ने वसावी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से अपनी पढ़ाई पूरी की है। मिस इंडिया के मुताबिक मानसा एक बेहद शर्मीली लड़की थीं। उन्हें म्यूज़िक में हमेशा से काफी काफी दिलचस्पी रही है, इतना ही नहीं मिस इंडिया बनी मानसा एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्हें किताबें पढ़ना भी बहुत

पसंद है। मानसा अपनी ज़िंदगी में तीन महिलाओं से बहुत प्रभावित हैं अपनी मां, ग्रैंड मां और छोटी बहन। इन तीन महिलाओं के अलावा अगर किसी एक्ट्रेस को वो अपना आदर्श मानती हैं तो वो हैं प्रियंका चोपड़ा जो ख़ुद मिस इंडिया 2000 रह चुकी हैं। खाने की बात करें को मानसा को हैदराबादी बिरियानी बहुत पसंद है।

मानसा के लाइफ स्टाइल की बात करें तो उनके इंस्टाग्राम फोटोज़ से पता चलता है कि मिस इंडिया बहुत सिंपल सोबर ज़िदगी जीती हैं। आप ख़ुद ही देखें रियल लाइफ में कितनी सिंपल है मिस इंडिया 2020।