मुंबई। नए केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ जारी प्रदर्शनों के बीच महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने मंगलवार को कहा कि भारत की मशहूर हस्तियों को भी किसानों के समर्थन में ट्वीट करने चाहिए क्योंकि उनके विचारों का असर पड़ता है।
भुजबल ने कहा- मशहूर हस्तियों को किसानों के समर्थन में ट्वीट करना चाहिए
भुजबल ने कहा, ‘दो महीनों तक मशहूर हस्तियां खामोश थीं। किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन अचानक सभी ने एक साथ ट्वीट करना शुरू कर दिया। अभी भी समय है। मशहूर हस्तियों को किसानों के समर्थन में ट्वीट करना चाहिए। अगर इन सितारों पर कोई दबाव है तो हम सभी को सुरक्षा मुहैया कराएंगे। यह हमारी सरकार की जिम्मेदारी है।
आंदोलन में अब तक 70 किसान जान गंवा चुके हैं
अभी तक इस आंदोलन में 70 किसान जान गंवा चुके हैं, लेकिन किसी भी कलाकार ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। उनके ट्वीट में सभी के एक जैसे शब्द थे। इसीलिए जांच के आदेश दिए गए हैं। कुछ समय से दुनियाभर से लोग इस पर ट्वीट कर रहे हैं। हमारी मशहूर हस्तियों को भी कुछ कहना चाहिए क्योंकि उनकी राय का असर होता है। उन्हें पहले ही बोलना चाहिए था। वे अभी भी खुलकर बोल सकते हैं और समाधान की तलाश के लिए कह सकते हैं।’