Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

एयरो इंडिया शो शुरू होने में बचे कुछ दिन शेष, जानें क्या बोले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

नई दिल्ली। देश में एयरो इंडिया शो शुरू होने के लिए कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। जैसे-जैसे इस शो के शुरू होने के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों में उत्साह बढ़ रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस साल होने वाला एयर इंडिया शो 3 से 5 फरवरी तक कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा। रक्षा मंत्री ने कहा कि यह आयोजन बहुत अलग होगा और इसमें काफी अवसर मिलेंगे। बता दें कोरोना महामारी का प्रभाव इस शो पर भी पड़ा है, जिसके चलते इस शो में काफी बदलाव किए गए हैं।

 

लड़ाकू राफेल और तेजस पर होगी सभी की निगाहें

आमतौर पर यह शो पांच दिनों के लिए आयोजित है, लेकिन कोरोना के चलते इस साल इसकी समय सीमा पांच से घटाकर तीन दिन दिन की गई है। इस शो को एयरो इंडिया का नाम इसलिए दिया है क्योंकि इसके द्वारा रक्षा उपकरणों के खरीदार ऑनलाइन भी बाजार से खरीद सकेंगे। बता दें कि भारतीय वायुसेना में अभ लड़ाकू फाइटर प्लेन राफेल शामिल हो चुका है। ऐसे में इस बार इस विमान के साथ-साथ देसी लड़ाकू विमान तेजस पर भी सभी के निगाहें होगी। इसका अलावा एयरो इंडिया में सारंग हेलीकॉप्टर और सूर्यकिरम प्लेन को हवाई करतबा देखना बेहद ही रोमांचकारी अनुभव होगा।

2019 में हुआ था ये हादसा

बता दें कि वर्ष 2019 एयरों शो में पार्किंग लॉट में लगी आग लग गई थी। इस दौरान सैकड़ों कारें जल गई थीं। दरअसल, ऐसा हादसा फिर नहीं हो, इसके लिए इस बार खास काफी सावधानी बरती जा रही है। एयर कमोडोर सूद ने बताया कि एयरफोर्स और राज्य सरकार के फायर डिपार्टमेंट ने एक ख़ास टीम बनाई है। उन्होंने बताया कि घास हटा दी गई है और पिछली बार की तरह चहल-पहल नही होगी। इस बार इस शो में विदेशी कम्पनियां कम होंगी और आम लोगों की आवाजाही भी सीमित कर दी गई है।