Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, आज बागलकोट में एक रैली को करेंगे संबोधित

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट  में आज यानी 17 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह एक रैली को संबोधित करेंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन कर्नाटक के बागलकोट जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) मैदान में एक सार्वजनिक रैली में उनका संबोधन है। शाह बागलकोट जिले के करकलमट्टी गांव में सुबह 11 बजे केदारनाथ शुगर एंड एग्रो प्रोडक्ट्स लिमिटेड की इथेनॉल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही

गृह मंत्री दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर जिले में केएलई अस्पताल के उन्नत सिमुलेशन केंद्र का उद्घाटन करेंगे।इसके बाद दोपहर 2.30 बजे मंत्री बेलगावी के जेएनएमसी ग्राउंड में एक सार्वजनिक रैली में भाग लेने वाले हैं। बताते चले कि इससे पहले शनिवार को अपनी यात्रा के पहले दिन केंद्रीय मंत्री ने कर्नाटक के शिवमोग्गा में भद्रावती रैपिड एक्शन फोर्स सेंटर की आधारशिला रखी थी।

इस दौरान अपने संबोधन में गृह मंत्री ने देशभर में शांति और व्यवस्था के रखरखाव में आरएएफ के योगदान की सराहना करते हुए कहा था कि  आरएएफ कर्मियों ने विशेषज्ञता और उत्कृष्टता के कारण विश्वास और विश्वसनीयता अर्जित की है जो उनके शांति अभियानों में संयुक्त राष्ट्र से निमंत्रण का कारण बन गया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक डॉ। एपी माहेश्वरी ने सीआरपीएफ को जमीन आवंटित करने और लोगों को उनके दिल में जगह देने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।