जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अभी भी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिये आवंटित किए गए बजट का 27 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो सका है । जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन विकास कार्यो के लिये आवंटित किए गए बजट का 27 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो सका है।
हालांकि जिले में चुनाव की तारीखों का एलान होने तक गांवों में प्रस्तावित कार्य होते रहेंगे। इसके लिए एडीओ पंचायत और ग्राम सचिव का डोंगल संयुक्त रूप से कार्य करेगा। 1749 ग्राम पंचायतों में लगभग 20 फीसद गांव ही बजट खर्च कर सके हैं। शेष गांवों में चुनाव की आचार संहिता लागू होने तक कार्य कराए जा सकेंगे, लेकिन प्रशासकों के नियुक्त होने के बाद अब प्रधान की तरह की प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि समय बीतता देख कुछ ग्राम पंचायतों में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। पंचायत चुनाव की घोषणा होने तक ग्राम पंयायतों में प्रस्तावित कार्य एडीओ पंचायतों की निगरानी में होंगे। उनके साथ पंचायत सचिवों का भी सहयोग रहेगा।