Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

Bigg Boss 14: जैस्मिन के दोस्त अली गोनी को पसंद करने लगी हैं निक्की तंबोली, बोलीं- ‘वो पूछेगा तो मैं हां कर दूंगी’

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 14’ के दो कंटेस्टेंट अली गोनी और जैस्मिन भसीन की ख़ास दोस्ती इस वक्त बिग बॉस के दर्शकों के लिए एक मिस्ट्री बनी हुई है। दोनों एक दूसरे को अपना बेस्ट फ्रेंड कहते हैं, लेकिन घरवालों को और दर्शकों को लगता है कि वो गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड हैं। अली और जैस्मिन जिस तरह रहते हैं, एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं एक दूसरे का ख्याल रखते हैं उससे देखकर हर किसी के ज़हन में ये सवाल आता है कि क्या वाकई ये लोग सिर्फ बेस्ट फ्रेंड्स हैं??

ख़ैर.. ये मिस्ट्री तो तब तक नहीं सुलझेगी जब तक अली या जैस्मिन ख़ुद इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं कर देते।लेकिन इसी बीच घर का ही कोई सदस्य है जो अली गोनी को पसंद करने लगा है, और वो सदस्य हैं निक्की तंबोली। निक्की तंबोली, अली को पसंद करने लगी हैं। निक्की का कहना है कि जैस्मिन उनकी गर्लफ्रेंड नहीं हैं सिर्फ दोस्त हैं और अगर अली कभी सामने से आकर उनसे पूछेंगे कि क्या वो उन्हें पसंद करती हैं तो निक्की हां ही करेंगी।

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें निक्की, राखी के सामने अपने दिल की बात कहती दिखती रही हैं। निक्की राखी से पूछती हैं कि, ‘आपको किसने बोला कि मैंने ये बोला है कि ‘अली मैं जानती हूं कि जैस्मिन आपकी गर्लफ्रेंड है फिर भी मैं आपको पसंद करती हूं’ ये आपको किसने कहा कि मैंने ये कहा है?’ इसपर राखी कहती हैं कि उन्हें याद नहीं कि किसने उनसे ये कहा है पर किसी ने तो कहा है। इस पर निक्की कहती हैं कि ‘जैस्मिन तो अली की गर्लफ्रेंड हैं ही नहीं। वो लोग बेस्ट फ्रेंड्स हैं। जैस्मिन ने कहा है कि वो अली को लेकर वैसी फीलिंग के बारे में नहीं सोचतीं’। आगे निक्की कहती हैं कि ‘मुझे अली पसंद है, अगर वो कभी आगे से आकर मुझसे पूछेगा कि क्या मैं उसे पसंद करती हूं? तो मैं हां कहूंगी। इसके बाद राखी कहती हैं कि अगर तू उसे पसंद करती है तो उसे बोल दे जिसपर निक्की कहती हैं कि उन्हें शर्म आती है।देखें इस पूरी बातचीत का वीडियो।