गोविंदपुर पंचायत क्षेत्र के बिरधान मेमोरियल कल्ब खोकरो में दो दिवसीय टुसु मेला तथा साथ मे स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजित
सरायकेला: राजनगर प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों मकर संक्रांति के अवसर पर जगह जगह टुसु मेला आयोजित की जा रही है।वहीं इस अवसर पर गोविंदपुर पंचायत के खोकरो में बिरधान मेमोरियल क्लब की ओर से दो दिवसीय टुसु मेला सह स्पोर्ट्स कार्यक्रम आयोजित की गई।
16 जनवरी को टुसु प्रतिमा की प्रदर्शनी लगी थी और 17 जनवरी को फुटबॉल, तथा दौड़,बैलून रेस,मोमबत्ती रेस,मटका रेस,तथा अन्य खेलकूद कार्यक्रम आयोजित की गई।जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताया जा रहा है इस बिरधान बांधा मैदान में प्रत्येक वर्ष टुसु पर्व के शुभ अवसर में मेला,प्रतिमाओं की प्रदशनी एवं स्पोर्ट्स कार्यक्रम आयोजित की जाती है।यह परम्परा वर्षों से चली आ रही है।वहीं इस मेले में आदिवासी परम्परागत लोकनृत्य की भी प्रस्तुति की गई।जो इस मेले को चारचांद लगा रही थी।