Patratu रोटरी ने लेक रिसोर्ट पतरातू से पलानी जल प्रपात जाने वाले रास्ते में एरो बोर्ड लगाया
कोविड-19 से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए, मास्क बाटा
पतरातू : रोटरी क्लब, भुरकुंडा के द्वारा लेक रिसोर्ट पतरातू से पलानी जल प्रपात जाने वाले रास्ते में एरो बोर्ड लगाया गया । जिससे अब आने- जाने वाले लोगो को रास्ते मे दिक्कत नहीं होगी । ये कार्यक्रम, रोटरी इमेज के तहत किया गया।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अजय गोयल व सचिव राम अवतार प्रसाद ने पलानी में लोगों को मास्क का भी वितरण किया साथ ही कोविड़ 19 के तहत लोगों को साबुन से हाथ धोने के फ़ायदे बताते हुए लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन प्रवीण शर्मा, रवि सचदेवा, विजय कुमार, श्रीकान्त गुप्ता, उमेश रजक, व पलानी स्थित कमिटी के सुरेंदर उरांव, नागेश्वर महतो, प्रधान महतो, संजय सोरेन, दिलीप महतो, संजय महली, संतोष महली उपस्थित थे।