Bokaro बरसात के पानी से भांगा बाजार का सड़क हुआ तालाब में तब्दील
सड़क से होते हुए बरसात का पानी घरों में घुस रहा है
बोकारो जिले के चास प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के भांगा बाजार का सड़क, हल्की बरसात के पानी से तालाब का सकल ले लिया है । अभी झारखंड में मानसून के शुरुआत से पहले ही हल्की बारिश से नारायणपुर पंचायत के भांगा बाजार की सड़के पानी से लबालब हो गई है । सड़क से होते हुए बरसात का पानी घरों में घुस रहा है । जिस कारण स्थानिय लोगो मे नाराजगी देखने को मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में 9 अगस्त 2018 में माननीय सांसद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक बृंची नारायण तथा जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुषमा देवी के द्वारा तेलिडिह से विक्रम डी पश्चिम बंगाल सीमा पथ का पुनः निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था। जिसके बाद से हल्की बारिश में ही सड़क पूरा पानी में डूब गया ।
खबर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें