Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

रामायण, महाभारत और श्रीकृष्णा में कौन-सा कार्यक्रम नंबर वन? ये हैं सबसे ज्यादा देखे गए टॉप-5 सीरियल

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बाद से दूरदर्शन के टीवी सीरियल लगातार टीआरपी लिस्ट में बने हुए हैं। पहले महाभारत और रामायण ने कई हफ्तों तक दर्शकों को बांधे रखा और अब रामायण के स्थान पर शुरू हुए कार्यक्रम श्री कृष्णा को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। हर हफ्ते जारी होने वाली टीआरपी लिस्ट की 21वें हफ्ते की रिपोर्ट जारी हो गई है। पिछली रिपोर्ट की तरह इस बार भी दूरदर्शन का सीरियल श्रीकृष्णा पहले स्थान पर है।

पिछले हफ्ते की रिपोर्ट में श्रीकृष्णा दूसरे स्थान से पहले स्थान पर आ गया था और इसके बाद आई 21वें हफ्ते की रिपोर्ट में भी श्रीकृष्णा पहले स्थान पर ही है। ऐसे में दूरदर्शन फिर से टॉप प्रोग्राम की लिस्ट में पहले स्थान पर बना हुआ है। हालांकि, चैनल्स की लिस्ट में दूरदर्शन अभी पांचवें स्थान पर है, जबकि लॉकडाउन1 और 2 के दौरान का चैनल्स की लिस्ट में के दूरदर्शन का स्थान सबसे ऊपर था।

इस हफ्ते की ये रही लिस्ट

अगर टॉप प्रोग्राम की बात करें तो ओवरऑल कैटेगरी में डीडी नेशनल के श्रीकृष्णा का नाम सबसे ऊपर है, जिसने 20423 इंप्रेशन के साथ पहला स्थान हासिल किया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर दंगल पर प्रसारित होने वाला कार्यक्रम ‘बाबा ऐसो वर ढूंढों’ है, जिसके 17024 इंप्रेशन हैं। वहीं, तीसरे स्थान पर दंगल का महिमा शनिदेव की, चौथे स्थान पर स्टार प्लस प्रसारित होने वाला महाभारत और पांचवें नंबर पर दंगल पर आने वाली रामायण है।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र में टॉप-5 कार्यक्रम में दंगल के चार कार्यक्रम हैं। इसमें पहले और दूसरे स्थान पर दंगल के ‘बाबा ऐसे वर ढूंढ़ों’ और ‘महिमा शनिदेव की’ हैं। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीकृष्ण है और चौथे और पांचवे स्थान पर रामायण, रक्त संबंध का नंबर है। इसके अलावा शहरी इलाकों में पहले नंबर पर डीडी नेशनल का ‘श्रीकृष्ण’, दूसरे स्थान पर स्टार प्लस का ‘महाभारत’, तीसरे स्थान पर डीडी भारती का ‘विष्णु पुराण’, चौथे स्थान पर स्टार प्लस की ‘देवों के देव महादेव’ और पांचवें स्थान पर दंगल का ‘बाबा ऐसो वर ढूंढो’ रहा।