Logo
ब्रेकिंग
ले*वी के लिए ठेकेदारों को धम*की देने वाले पांडे गिरोह के चार अपरा*धी गिर*फ्तार रामगढ़ पुलिस ने लेवी के लिए हमले की योजना बना रहे मुखलाल गंझु को हथियार के साथ किया गिरफ्तार बालू खनिज के अवैध खनन व परिवहन पर 1 हाईवा वाहन को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज। जरुरतमंदों व गरीबो के लिए 31 अगस्त से शुरू होगा "खाना बैंक" इनलैंड पॉवर लिमिटेड ने कई विद्यालय को दिए वॉटर प्यूरीफायर, सेनेटरी पैड व लगाए पौधे Congress प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया स्वागत Kids world स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी कलर बेल्ट कराटे ग्रेडेशन के दौरान प्रतिभागियों ने कराटे के तकनीकों का प्रदर्शन किया! सांसद मनीष जायसवाल ने मंडईखुर्द वासियों से किया वादा निभाया Royal mens parlour का बरकाकाना मार्केट कांप्लेक्स में हुआ उद्घाटन!

3 तल्ला मकान, घर में एसी-कार; फिर भी ले रहे गरीबों का अनाज

रामगढ़। रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से अयोग्य राशन कार्ड की जांच के लिए शनिवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनभर अयोग्य कार्डधारियों को राशन कार्ड से अनाज उठाने के मामले सामने आए। अभियान में जिला आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था। अभियान के दौरान कई ऐसे अयोग्य कार्ड धारी मिले, जिनके तीन तल्ला पक्का मकान, एसी, चार पहिया वाहन, फ्रीज व वाशिंग मशीन थे।

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस ने बताया कि अयोग्य कार्ड धारियों को नोटिस करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आयोग राशन कार्ड धारी जितने दिनों तक राशन का उठाव किए हैं, उसका बारह प्रतिशत ब्याज के साथ जुर्माने की राशि वसूली जाएगी। ऐसे अयोग्य कार्ड धारियों से अपील है कि अभी भी राशन कार्ड जमा कर दें। अन्यथा जुर्माने के साथ-साथ प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी।