Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

बोकारो एसपी ने पुलिस अधिकारीयो के साथ नक्सल और आर्थीक अपराध के मुद्दे पर विशेष बैठक किया

जिला पुलिस कप्तान पी० मुरुगन ने कहा नक्सली बने चुनैती

बोकारो :झारखंड के बोकारो मे आज जिले के तमाम पुलिस अधिकारीयो के साथ बोकारो एसपी ने नक्सल और आर्थीक अपराध को लेकर बैठक किया। जहाॅ बताते चले कि नक्सलीयो के हो रहे गतिबीधी पर पर रोक लगाने सहीत कार्वाई करने कि बात कही।

बताते चले कि नक्सली दूर्योधन उर्फ मिथलेस महतो का दस्ता बोकारो पुलिस के लिए एक चुनौती एव सिर दर्द है ।जहाॅ बोकारो मे नक्सली घटना को अंजाम देते रहता है। बोकारो पुलिस भी सीआरपीएफ 26 बटालियन के साथ ज्याॅयेन्ट आॅपरेषन चला रही है। लेकिन न तो मिथलेष महतो को दस्ता पुलिस के हाॅथ चढ रहा है और न ही उसके षागिर्द। पुलिस ने पिछली बार उसके धेरने के लिए एक अभियान भी चलाया जहाॅ दोनो और से कई सौ चक्र गोलियाॅ भी चली लेकिन मिथलेष मौके पर फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा।
बोकारो के एसपी कार्यालय के सभागार मे आज क्राईम मिटीग को लेकर इसकी चर्चा कि गई। जहाॅ नक्सल के साथ साथ आर्थीक अपराध जैसे कोयला, लोहा के अवैध धंधे को न चलने देने को लेकर भी समिक्षा कि गई। इस क्राईम मिटींग मे जिले के डीएसपी के साथ साथ बोकारो जिले से सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर पहुॅचे हुए थे। सभी से केष के डिस्पोसल के बारे मे भी जानकारी ली गई। बोकारो एसपी के सभागार मे ये मिटींग करीब दो घंन्टे से भी उपर चली।
बोकारो के एसपी पी0 मुरूगन ने कहा कि आर्थीक अपराध के साथ साथ नक्सल अपराध भी पुलिस के लिए चुनौती है जिसे लगातार पुलिस इसको लेकर कार्वाई करते रही है। उन्होने कहा कि नक्सली घटना नही हो इसके लिए सर्च आॅपरेषन भी लगातार झुमरा सहीत चत्तरोचटी इलाके मे चलाई जा रही है।