Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

CM हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, हाता-चाईबासा मार्ग पर यातायात सुचारू करने का आदेश

जमशेदपुर। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाता-चाईबासा राष्‍ट्रीय राजमार्ग (NH 220) पर पुल जर्जर होने की वजह से भारी वाहनों का परिचालन बंद होने के मामले को संज्ञान में लिया है। उन्‍होंने  सरायकेला-खरसावां के उपायुक्‍त को आदेश दिया है कि पुल का निर्माण होने तक डायवर्सन का निर्माण कर यातायात सुचारू कराएं और उन्‍हें सूचित करें।

दरअसल, दैनिक जागरण ने पिछले दिनों 15 दिनों से एनएच 220 पर भारी वाहनों का परिचालन ठप होने की खबर प्रकाशित की थी। इसमें बताया गया था क‍ि राजनगर थाना क्षेत्र के मुरूमडीह का पुराना पुल जर्जर होने की वजह से प्रशासन ने सात फरवरी से भारी वाहनों का परिचालन बंद करा दिया है। परिचालन रोकने के लिए  पुल के दोनों ओर कंक्रीट के बड़े-बड़े पत्‍थर रखे गए हैं। साथ ही पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल  चाईबासा के कार्यापलक अभियंता की ओर से चेतावनी और एवं सावधानी वाला सांकेतिक बोर्ड भी लगा दिया गया है। परंतु 15 दिन से ज्‍यादा वक्‍त बीत जाने के बाद भी न तो डायवर्सन बना और नहीं पुल निर्माण के लिए कोई कार्रवाई हुई।

बताई गई थी होनेवाली परेशानी

खबर में इस बात का जिक्र किया गया था कि भारी वाहनों का परिचालन बंद होने की वजह से क्षेत्र में व्‍यापार पर बुरा असर पड़ा है। बड़े व्‍यापारी और ठेकेदारों की माल ढुलाई बंद हो गई है। चाईबासा भाया सरायकेला कांड्रा मार्ग को छोड़कर अधिकांश भारी वाहन इसी मार्ग से लौह अयस्‍क और अन्‍य माल की ढुलाई करते है। इसका असर स्‍थानीय लोगों की रोजी-रोटी पर भी पड़ा है।

राजेश साहू ने खींचा सीएम का ध्‍यान

इस खबर को राजेश साहू नामक युवक ने ट्वीट कर मुख्‍यमंत्री का ध्‍यान खींचा। उसने लिखा कि मुख्‍यमंत्री जी कृपया कर मामले को संज्ञान में लीजिए करीब एक हजार ग्रामीण भुखमरी के कगार पर हैं। मुख्‍यमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर    उपायुक्‍त को निर्देश दिया कि जबतक तक पुलिया का निर्माण न हो तब तक यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु डायवर्सन का अविलंब निर्माण करा सूचित करें।

Hemant Soren

@HemantSorenJMM

.@DCseraikella जब तक पुलिया का निर्माण न हो तब तक यातायात को सुचारू रूप से चलाने हेतु डायवर्सन का अविलंब निर्माण करा सूचित करें। https://twitter.com/RajeshS14244857/status/1234771919427325952 

Rajesh Sahu@RajeshS14244857

Kripya kr k mamle ko sangyan me lijiye, karib 1000 gramin bhukmari k kagar pe hai @HemantSorenJMM

Twitter पर छबि देखें
60 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं