Logo
ब्रेकिंग
माओवादी समर्थक को पुलिस ने किया गिरफ्तार l Mla जे.पी पटेल ने कोंग्रेसी सांसद धीरज साहू के मामले में ईडी द्वारा जांच की मांग की l राज्य सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य लें : सुधीर मंगलेश 10 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान श्री गुरुनानक पब्लिक स्कूल में अंतर सदन खेल प्रतियोगिता के फ़ाइनल्स आयोजित Gumla नाराज ग्रामीणों ने सड़क का काम कर रहे वाहनों को रोका। Gumla में नौ पड़हा जतरा का हूआ आयोजन। हजारीबाग सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर नोटों की गड्डियां, गिनते-गिनते मशीनें खराब Supreme court का आदेश बेसमेंट (basement) में सिर्फ हो पार्किंग l क्या होता है इसका पालन?

Bigg Boss 12 कंटेस्टेंट सोमी ख़ान की बहन की शादी में पहुंचे दीपक ठाकुर

नई दिल्ली। सेलेब्रिटी रिएलिटी शो बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर तो आपको याद होंगे। बिहार के दीपक ने अपनी सिंगिंग और मज़ाकिया बातों से सबको ख़ूब प्रभावित किया था। सोमी ख़ान के साथ शो में उनकी कैमिस्ट्री भी काफ़ी चर्चित रही थी। दोनों के बीच नोकझोंक भी शो का हाइलाइट रही थी।

शो में दोनों के बीच भले ही रोमांटिक रिलेशनशिप डेवलप ना हो पायी हो, मगर इस दौरान इनके बीच दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। दोनों की दोस्ती शो के बाद भी बदस्तूर जारी है। इसी दोस्ती के सदके, दीपक सोमी की बहन सना के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे हैं।

दीपक जब से सना के शादी समारोह में पहुंचे हैं, तब से वह इस समारोह की काफी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। दीपक ने सिर्फ सना और सोमी की ही नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 12’ की एक और कंटेस्टेंट रश्मि बानिक के साथ भी कई फोटोज शेयर की हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए दीपक ने लिखा, ‘इट्स ऑल अबाउट खान सिस्टर्स, #सना की शादी में धमाल, पहुंचे हैं बिहार से दूर, मस्ती करेंगे भरपूर, पिंक सिटी में’।

सबा ने बहन की शादी के उत्सव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनें डांस करते हुए नज़र आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सबा ने लिखा है- मेरी बहन की शादी।

 

बता दें कि ‘बिग बॉस 12’ के बाद दीपक ठाकुर की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। अपने बिहारी बाबू और देसी अंदाज से शो के दौरान इन्होंने काफी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस शो के बाद से उन्हें काफी ऑफर्स भी मिले। बिग बॉस के बाद दीपक को ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ से भी ऑफर हुआ था। शो के बाद दीपक को करणवीर बोहरा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में गाने का ऑफर दिया। करणबीर बोहरा की इस फिल्म का नाम ‘हमें तुमसे प्यार इतना’ है। करणवीर बोहरा ही इस फिल्म के हीरो हैं।