Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार  AJSU दस सीटों पर, BJP 68, JDU 2 और LJP एक सीट पर लड़ेगी चुनाव Jharkhand Election 2024 झारखंड में दो चरणों में होंगे चुनाव, EC ने किया तारीखों का ऐलान, जाने झारखंड... रामगढ़ जिले के 18 साक्षर आरक्षी को एएसआई और दो पदाधिकारी को मिली एसआई में प्रोन्नति अवैध शराब कारोबारियों के गिरोह का पर्दाफाश, नकली शराब, खाली बोतल व स्टिकर बरामद रामगढ़ पुलिस ने 10 दिन के अंदर किया लू*ट कां*ड का पर्दाफाश,तीन गि*रफ्तार फूटबॉल मैदान को सेना के अधिकार से मुक्त करने की मांग, CEO को सौंपा ज्ञापन BFCL कर्मचारियों के बच्चों ने भोजन व प्रकृति संरक्षण, स्वच्छता जैसे मुद्दों पर किया नाटक मंचन नवरात्र के प्रथम दिन सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रांची स्थित आवास में की... एटीएम काट कर चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने किया गिर*फ्तार, 05 गिरफ्तार

Bigg Boss 12 कंटेस्टेंट सोमी ख़ान की बहन की शादी में पहुंचे दीपक ठाकुर

नई दिल्ली। सेलेब्रिटी रिएलिटी शो बिग बॉस 12 के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर तो आपको याद होंगे। बिहार के दीपक ने अपनी सिंगिंग और मज़ाकिया बातों से सबको ख़ूब प्रभावित किया था। सोमी ख़ान के साथ शो में उनकी कैमिस्ट्री भी काफ़ी चर्चित रही थी। दोनों के बीच नोकझोंक भी शो का हाइलाइट रही थी।

शो में दोनों के बीच भले ही रोमांटिक रिलेशनशिप डेवलप ना हो पायी हो, मगर इस दौरान इनके बीच दोस्ती काफी गहरी हो गई थी। दोनों की दोस्ती शो के बाद भी बदस्तूर जारी है। इसी दोस्ती के सदके, दीपक सोमी की बहन सना के शादी समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे हैं।

दीपक जब से सना के शादी समारोह में पहुंचे हैं, तब से वह इस समारोह की काफी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। दीपक ने सिर्फ सना और सोमी की ही नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 12’ की एक और कंटेस्टेंट रश्मि बानिक के साथ भी कई फोटोज शेयर की हैं।

पोस्ट शेयर करते हुए दीपक ने लिखा, ‘इट्स ऑल अबाउट खान सिस्टर्स, #सना की शादी में धमाल, पहुंचे हैं बिहार से दूर, मस्ती करेंगे भरपूर, पिंक सिटी में’।

सबा ने बहन की शादी के उत्सव का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों बहनें डांस करते हुए नज़र आ रही हैं। इस वीडियो के साथ सबा ने लिखा है- मेरी बहन की शादी।

 

बता दें कि ‘बिग बॉस 12’ के बाद दीपक ठाकुर की लोकप्रियता काफी बढ़ी है। अपने बिहारी बाबू और देसी अंदाज से शो के दौरान इन्होंने काफी दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस शो के बाद से उन्हें काफी ऑफर्स भी मिले। बिग बॉस के बाद दीपक को ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ से भी ऑफर हुआ था। शो के बाद दीपक को करणवीर बोहरा ने अपने प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म में गाने का ऑफर दिया। करणबीर बोहरा की इस फिल्म का नाम ‘हमें तुमसे प्यार इतना’ है। करणवीर बोहरा ही इस फिल्म के हीरो हैं।