कश्मीर में लश्कर तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार हुए इस आतंकी का नाम वकील अहमद है। सुरक्षाबलों ने इससे हथियार भी बरामद किए हैं। इस आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है। वहीं इसके साथ तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
इलाज कराने आया था अस्पताल
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा क्षेत्र के निवासी वकील अहमद भट को शहर में स्थित हड्डियों और जोड़ों के एक अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि भट अस्पताल में उपचार के लिए आया था और दो महिलाएं और एक पुरुष उसके साथ थे। बिजबेहरा निवासी वकील पिछले साल 27 सितंबर को लापता होने के बाद कथित तौर पर लश्कर में शामिल हो गया था। सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी पास से दो पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया। चारों को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
हाल में ही बिजबेहरा में 2 आतंकी हुए थे ढेर
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के बिजबेहरा में लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया था। तलाशी अभियान के दौरान बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी, जिसमें लश्कर के दो आतंकी ढेर हो गए थे।