माउंट लिटरा जी,स्कूल के प्रागण मे विज्ञान दिवस मनाया गया
News lens:माउंट लिटरा जी,स्कूल के प्रागण मे दिनांक 28.02.20 को विज्ञान दिवस मनाया गया जिसमे बच्चो ने विज्ञान दिवस के महत्वपूर्ण बातो को बताते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।राष्ट्रीय विज्ञान दिवस हर साल 28 फरवरी को मनाया जाता है, वैज्ञानिक सी वी रमन ने रमन प्रभाव का आविष्कार किया था ।
सी वी रमन भौतिकी मे नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने भारत ही नही बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे ।इन्होंने पारदर्शी चीज से गुजरने पर प्रकाश की किरणो मे आने वाले बदलाव पर महत्वपूर्ण खोज की ।इस कारण सी वी रमन के द्वारा किया गया खोज इस विज्ञान दिवस के रूप मे मनाया जाता है ।इसमे बच्चों ने पर्यावरण दिवस से संबंधित कार्यक्रमो को प्रस्तुत किया ।जैसे -गाना ,सुविचार,भाषण, नाटक बच्चो द्वारा किया गया ।हमारे विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी प्रकाश ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर दो शब्द कहे और पर्यावरण के बारे मे बच्चो को बताया ।इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे हमारे विद्यालय के शिक्षक -शिक्षिकाओ ने सहयोग किया ।