Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

दुबई में इमारत से गिरकर भारतीय इंजीनियर की मौत

वतनपल्ली ने कहा, ‘‘ यह मामला थोड़ा सा असामान्य है। हमें पूरा विश्वास नहीं है कि वह अपने कार्यस्थल के पास इस इमारत में क्यों गया।

दुबई: दुबई में एक आवासीय अपार्टमेंट से कथित रूप से गिरकर 25 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर की मौत हो गयी। खलीज टाइम्स ने एक सामाजिक कार्यकर्ता के हवाले से खबर दी कि सबील रहमान अपने कार्यस्थल के पास इमारत से गिर गया। वह केरल का निवासी था और 2018 से दुबई में रह रहा था। खबर के अनुसार सामाजिक कार्यकर्ता नसीर वतनपल्ली इंजीनियर के शव को मलप्पुरम जिले के थिरूर भेजने में परिवार की मदद कर रहे हैं।

वतनपल्ली ने कहा, ‘‘ यह मामला थोड़ा सा असामान्य है। हमें पूरा विश्वास नहीं है कि वह अपने कार्यस्थल के पास इस इमारत में क्यों गया।” उन्होंने कहा, ‘‘ उसे कोई परेशानी थी या कोई बात थी, इस बारे में उसके परिवार को पता नहीं है। उसने अपने भाई से कहा था कि उसने ऑनलाइन नया मोबाइल फोन खरीदा है और वह उसे ले ले। उसके परिवार ने वह मोबाइल ले लिया था।

उसके अपनी जान देने की भी कोई वजह नहीं थी।” रहमान चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। शोकसंतप्त परिवार रशीदिया थाने से इस घटना का ब्योरा मिलने का इंतजार कर रहा है। वतनपल्ली ने कहा, ‘‘ कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद हम शव उसके घर भेजेंगे।”