Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

कोडरमा में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता

कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर मामले की छानबीन में कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार मृतक नशे का आदी था

कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र के पुराना जनसंपर्क कार्यालय और कोर्ट परिसर के पीछे जंगली क्षेत्र से राजाराम (पिता विश्वनाथ डोम, अम्बेडकर नगर निवासी) का शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया। राजाराम पॉलिटेक्निक कॉलेज समेत कई सरकारी कार्यालयों में भी साफ-सफाई का काम किया करता था। संदेहास्पद स्थिति में आज उसका शव जंगल से बरामद किया गया है। चमड़े के बेल्ट से बनाए गए फंदे से शव लटकता हुआ पाया गया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

कोडरमा थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर मामले की छानबीन में कर रहे हैं। परिजनों के अनुसार मृतक नशे का आदी था और नशे की लत में वह अपनी पत्नी से अक्सर मारपीट भी किया करता था। मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि उसका पति नशे की लत में उसके साथ मारपीट किया करता था और इसे लेकर वह कई बार थाने में भी शिकायत कर चुकी थी। नीलम देवी ने बताया कि उसका पति काम के बाद अक्सर साइकिल का पंक्‍चर बनाने वाले सुलेशन से अपने नशे की लत को शांत करता था।

वहीं मृतक के पिता विश्वनाथ डोम ने बताया कि दो दिनों पहले वह अचानक गायब हो गया और आज उसका शव पेड़ से लटकता हुआ पाया गया है। उन्होंने बताया कि नशे की लत छुड़ाने के लिए कई बार प्रयास किया गया, लेकिन सफल नहीं हो सके। नशे की लत में वह अक्सर घर में रखे सामानों को भी नुकसान पहुंचाता था। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।