Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

UP: विख्यात कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार घर के बाहर से चोरी, मचा हड़कंप

कुमार विश्वास से मामला जुड़े होने से गाजियाबाद पुलिस ने कार की तलाश में कई टीमों को लगाया है।

गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के बागी नेता और देश-दुनिया में मशहूर कवि कुमार विश्वास की फॉर्च्यूनर कार गाजियाबाद स्थित आवास के बाहर से चोरी हो गई। चोरी की इस घटना का खुलासा होते ही गाजियाबाद पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि कवि कुमार विश्वास गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर-3 में रहते हैं और कार उनके आवास के बाहर खड़ी थी, शनिवार सुबह कार गायब थी।

कुमार विश्वास की ओर से मिली शिकायत पर गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और कार की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।

कुमार विश्वास से मामला जुड़े होने से गाजियाबाद पुलिस ने कार की तलाश में कई टीमों को लगाया है। माना जा रहा है कि जल्द ही कार की बरामदगी हो सकती है।

जानिए- कुमार विश्वास के बारे में

  • गाजियाबाद के रहने वाले कुमार विश्वास का मूल नाम विश्वास कुमार शर्मा है।
  • बतौर कवि उन्होंने अपनी विशेष पहचान बनाई है। उनकी कविता ‘कोई दीवाना कहता है…’ बेहद लोकप्रिय है, लोग कवि सम्मेलनों के दौरान इस कविता को सुनाने की अपील जरूर करते हैं।
  • कभी आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल के बेहद करीबी कुमार विश्वास फिलहाल बागी AAP नेताओं में शुमार हैं। उन्होंने अब तक AAP से इस्तीफा नहीं दिया है। वह AAP के संस्थापक नेताओं में हैं।
  • ओखला से AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने आम आदमी पार्टी से दूरी बनाई है। वह AAP के सदस्य तो हैं, लेकिन वह किसी कार्यक्रम में नहीं जाते हैं।
  • 2111 में शुरू हुए अन्ना आंदोलन के दौरान कुमार विश्वास उसमें न केवल शामिल हुए, बल्कि जनलोकपाल आंदोलन के लिए बनाई गई टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य रहे।
  • इसके बाद आम आदमी पार्टी का गठन हुआ तो उन्हें AAP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के तौर पर भी जोड़ा गया।
  • 2014 में उन्होंने  उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा, लेकिन वे बुरी तरह हार गए