Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

Income tax raid फर्नीचर व गद्दे में थीं नोटों की गड्डियां, यहां IT वालो को मिली अरबों की संपत्ति!

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक में इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है. आयकर विभाग की तरफ से कनाडा कॉर्नर इलाके में स्थित सुराणा ज्वेलर्स (Surana Jewellers) के मालिक के ठिकानों पर छापेमारी की गई. जिसमें भारी मात्रा में कैश और बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. आयकर विभाग की तरफ से सुराणा ज्वेलर्स के मालिक के आवास और उनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी महालक्ष्मी बिल्डर्स पर छापेमारी की गई. ये छापेमारी टैक्स चोरी के संदेह में की गई.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस छापेमारी में 26 करोड़ रुपये नकद और 90 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं. लोकमत में छपी खबर के मुताबिक ये छापेमारी शुक्रवार यानी 24 मई को की गई है. आयकर विभाग ने सुबह-सुबह ही ज्वैलरी स्टोर और मालिक के घर पर एक साथ छापेमारी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 30 घंटे तक आयकर विभाग की रेड चली. अधिकारियों की कई टीमें दिन भर वित्तीय रिकॉर्ड, लेन-देन संबंधी डेटा और दस्तावेजों की जांच करती रहीं. इस रेड में इनकम टैक्स के अधिकारियों को कई चीजें हाथ लगी. आयकर विभाग के अधिकारियों ने बंगले में फर्नीचर तोड़कर नोट निकाले.