देवघर कॉलेज में आदिवासी स्टूडेंट्स के द्वारा सोहराय पर्व मनाने को लेकर राशि मे बढ़ोतरी करने कि मांग करते हुए कॉलेज में तालाबंदी कर दि गई l पारंपरिक वाद्य यंत्र, ढोल नगाड़े बजाकर सभी आदिवासी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों की सूची कॉलेज के प्राचार्य को सौपा, आदिवासी छात्रों की मांग है कि सोहराय पर्व मनाने को लेकर अन्य कॉलेजों में 40 से 50 हज़ार का राशि दिया जाता है l
वहीं देवघर कॉलेज देवघर में इस पर्व मनाने के लिए महज 10 से 15 हज़ार रुपए ही मिलता है जिसकी बढ़ोतरी को लेकर आज देवघर कॉलेज देवघर में तालाबंदी की गई और जमकर विरोध किया गया इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि पूर्व से जो राशि दी जा रही है वही आवंटित हुई है इन छात्रों की मांग जायज है कि सोहराय पर्व बड़े ही धूमधाम से लोग मनाये जिसको लेकर कल बैठक की जाएगी और राशि में उचित बढ़ोतरी भी की जाएगी।