Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा जिला प्रशासन रामगढ़ का प्रयास हुआ सफल, बड़कागांव विधानसभा में 68.8 फ़ीसदी हुआ मतदान श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चों ने रंगोली बनाकर दिया मतदान का संदेश PCR अध्यक्ष वीरू कुमार ने बीमार पत्रकार चंद्रदीप बक्शी का जाना कुशलक्षेम, किया आर्थिक सहयोग श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर दूसरे दिन निकाली गई प्रभात फेरी। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव को लेकर पहले दिन नकाली गई प्रभात फेरी। रामगढ़: पुलिस ने 543 केजी डोडा किया बरामद, एक गिरफ्तार 

स्टूडेंट्स ने किया कॉलेज में तालाबंदी

देवघर कॉलेज में आदिवासी स्टूडेंट्स के द्वारा सोहराय पर्व मनाने को लेकर राशि मे बढ़ोतरी करने कि मांग करते हुए कॉलेज में तालाबंदी कर दि गई l पारंपरिक वाद्य यंत्र, ढोल नगाड़े बजाकर सभी आदिवासी छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों की सूची कॉलेज के प्राचार्य को सौपा, आदिवासी छात्रों की मांग है कि सोहराय पर्व मनाने को लेकर अन्य कॉलेजों में 40 से 50 हज़ार का राशि दिया जाता है l

वहीं देवघर कॉलेज देवघर में इस पर्व मनाने के लिए महज 10 से 15 हज़ार रुपए ही मिलता है जिसकी बढ़ोतरी को लेकर आज देवघर कॉलेज देवघर में तालाबंदी की गई और जमकर विरोध किया गया इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि पूर्व से जो राशि दी जा रही है वही आवंटित हुई है इन छात्रों की मांग जायज है कि सोहराय पर्व बड़े ही धूमधाम से लोग मनाये जिसको लेकर कल बैठक की जाएगी और राशि में उचित बढ़ोतरी भी की जाएगी।