झारखंड के गिरिडीह में भीषण हादसा हुआ जहाँ शादी वापस लौट रहे बिरनी थाना क्षेत्र निवासियों की कार हादसे का शिकार हो गई। स्कॉर्पियो असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई थी जिसके बाद चालक समेत पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिसमें से एक ने अस्पताल जाने के दौरान दम तोड़ दिया।
झामुमो नेता असगर अंसारी ने बताया कि गजोड़ी से डॉक्टर फारुख अंसारी के पुत्र चांद रसीद के निकाह के लिए बरात गिरिडीह आई थी। वापसी में हुए हादसे में स्कॉर्पियो चालक चरघरा पहरियाडीह के 30 वर्षीय सगीर अंसारी समेत पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।