कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की भूमिका अहम होती हैl
उन्होंने बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्द्धन करने की अपील की।
हजारीबाग: पूरे राज्य में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत शुक्रवार को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था इसके तहत सुबह 11 से 12 बजे के बीच विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विशेष अभियान हैश टैग मुझे मेरे बीएलओ पर गर्व है चलाया जा रहा था इस क्रम में प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा ने राजकीय कन्या मध्य विद्यालय
के मतदान केंद्र में पहुंच बीएलओ के साथ सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा
ने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में बीएलओ की भूमिका अहम होती है, लोगों से अपने मतदान केंद्र में बीएलओ संग सेल्फी लेकर उनका उत्साहवर्द्धन करने की अपील की।