Logo
ब्रेकिंग
CBSE के 10वीं रिजल्ट में राधा गोविंद स्कूल के वि‌द्यार्थियों ने अच्छा परीक्षाफल लाकर किया वि‌द्यालय ... पीएम जनमन योजना अंतर्गत रामगढ़ जिले में 46 बिरहोर परिवारों को दिया गया आवास योजना का लाभ। राधा गोविंद स्कूल के स्टूडेंट्स ने बेहतर परिणाम से किया वि‌द्यालय का नाम रोशन श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार

सीटेट 2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण टीचर्स एकैडमी के प्रियंका और कुमारी कंचन को कोचिंग परिवार ने दी बधाई  

रामगढ़ : टीचर्स एकैडमी में शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रियंका कुमारी और कुमारी कंचन टूई के सीटेट दिसंबर 2021 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर कोचिंग संस्थान द्वारा उन्हें बधाई दी गई l उन दोनों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कोचिंग संस्थान के संचालक आशीष कुमार ने बताया की कैथा की प्रियंका कुमारी और अरगड्डा रोड, नईसराय की कुमारी कंचन टूई दोनों ने सीटेट दिसंबर 2021 की परीक्षा में सफलता हासिल की, जिससे कोचिंग परिवार में हर्ष है और कोचिंग संस्थान द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित कर इन दोनों को सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित शिक्षक राहुल वर्मा, धीरज शर्मा, आकाश, प्रदीप, रिंकी, दिलीप, व विद्यार्थियों में रश्मी , पूजा, जितेंद्र, सोनू , संतोष, सूरज, सुमन, प्रीति ने बधाई दी।