मंत्री बनने के बाद पहली बार क्षेत्र में आरहे मंत्री चम्पाई सोरेन का भव्य स्वागत
Saraykela/News lens:पथ परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन का पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांड्रा बस स्टैंड में जोड़दार स्वागत किया। शुक्रवार को चम्पाई सोरेन पथ परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन रांची से कांड्रा पहुँचने के क्रम में कांड्रा पहुंचे। कांड्रा बस स्टैंड में पहुंचने पर मंत्री चम्पाई सोरेन का महागठबंधन के जिला कांग्रेस के प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, झामुमो के युवा नेता अजित सेन, अश्वनी तांती, विनय आचार्य,महेश कालंदि,शेखर दता,दीपक रजक सहित तमाम व्यवसाई गण एवं कार्यकर्ताओं ने फूल और मालाओं से पथ परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन का स्वागत किया।
वही कांड्रा टोल प्लाजा में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता कृष्णा बास्के एवं राम हांसदा के नेतृत्व में पथ परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन का कार्यकर्ताओं ने जोड़दार स्वागत किया । इस बिच मुख्यरूप से कृषणा बास्के,राम हांसदा, इन्द्रो मुर्मू,जगदीश महतो,छाया कान्त गिराई,नेपु प्रधान,गोपाल हेम्बरम,संतोष कुमार टुडू ,बमकन चौधरी मौजूद थे ।