Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

कोरोना संक्रमण बेकाबू, 52 दिनों में सक्रिय मामले बढ़े पांच गुना, 12 राज्यों में बना हुआ है मरीजों के बढ़ने का ट्रेंड

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर काबू में आती नजर नहीं आ रही। संक्रमण के नए मामले अंधाधुंध बढ़ रहे हैं। शनिवार को तो इस साल ही नहीं, बल्कि पिछले छह महीने के बाद पहली बार एक दिन में करीब 90 हजार केस सामने आए और सात सौ से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। पिछले 52 दिनों में ही सक्रिय मामले पांच गुना बढ़ गए हैं। पहले महाराष्ट्र और केरल से डराने वाले आंकड़े मिल रहे थे, धीरे-धीरे बढ़ते हुए ऐसे राज्यों की संख्या आठ तक पहुंच गई थी और अब इनकी संख्या 12 हो गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश भी जुड़ गया है।

चौबीस घंटे में मिले करीब 90 हजार नए मरीज, 714 की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 89,129 नए मामले सामने आए, 714 लोगों की मौत हुई और 44,202 मरीज पूरी तरह से संक्रमण मुक्त भी हुए। इससे पहले पिछले साल 20 सितंबर को 92,605 संक्रमित और 21 अक्टूबर को इससे ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 23 लाख 92 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से अब तक एक करोड़ 15 लाख 69 हजार से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं और 1,64,110 की जान जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर गिरकर 93.36 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.32 फीसद है।

लगातार 24वें दिन भी बढ़े सक्रिय मामले

मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में लगातार 24 दिनों से वृद्धि हो रही है। मौजूदा समय में सक्रिय मामलों की संख्या 6,58,909 हो गई है, जो कुल संक्रमितों का 5.32 फीसद है। इसी साल 12 फरवरी को सक्रिय मामले गिरकर 1,35,926 पर आ गए थे, जो कुल संक्रमितों का 1.25 फीसद था।

देश भर में अब तक 24.69 करोड़ नमूनों की जांच

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश भर में अब तक 24.69 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें शुक्रवार को जांच गए 10.46 लाख नमूनें भी शामिल हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले और मौतें, ठाकरे ने दिए लॉकडाउन लगाने के संकेत

महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों से ही 81.42 फीसद नए मामले हैं। इनमें कर्नाटक, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश शामिल हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 47,913 मामले मिले हैं और 481 की मौत हुई है और हालात में सुधार नहीं होने पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने फिर से लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं।

आठ राज्यों से ही संक्रमण के 82 फीसद मामले, महाराष्ट्र, पंजाब के बाद यूपी में उछाल

कर्नाटक से 4,991 और छत्तीसगढ़ से 4,147 नए मामले हैं। पंजाब में 57, छत्तीसगढ़ में 43, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 16-16 और केरल एवं दिल्ली में 14-14 और मरीजों की जान गई है। उत्तर प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा नए मामले भी पाए गए हैं और राज्य में एक महीने में ही 12 हजार से ज्यादा नए केस बढ़ गए हैं। इन आठ राज्यों के अलावा गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और केरल में भी मामलों के बढ़ने का ट्रेंड बना हुआ है।

13 राज्यों में 24 घंटे में महामारी से कोई मौत नहीं

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना महामारी के चलते पिछले एक दिन में किसी की मौत नहीं हुई है। इनमें ओडिशा, असम, लद्दाख, दादरा एवं नगर हवेली और दमन व दीव, नगालैंड, मेघालय, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह शामिल हैं।