Logo
ब्रेकिंग
रांची एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अनिल विश्वकर्मा के पिता महेश विश्वकर्मा का निधन आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त

Aamir Khan के बाद आर.माधवन हुए कोविड 19 का शिकार, मज़े लेते हुए बोले- ‘इस बार ‘वायरस’ ने रैंचो और फरहान को पकड़ लिया’

नई दिल्ली। सिनेमा जगत पर इस वक्त कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगभग हर रोज़ किसी न किसी स्टार के कोरोना वायरस के चपेट में आने की खबर सामने आ रही है। 24 मार्च को आमिर ख़ान की टीम ने इस बात की जानकारी दी कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट कोरोना वायरस की चपेट में आ गई हैं, अब आज आमिर ख़ान के दोस्त और जानेमाने फिल्म अभिनेता इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है।

कोरोना वायरस का शिकार होने की जानकारी देत हुए माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक बड़ा मज़ेदार ट्वीट किया है जिसके साथ उन्होंने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ की यादों को ताज़ा कर दिया है। इस फिल्म में आमिर ख़ान और आर माधवन लीड रोल में थे। फरहान ने अपने ट्वीट में आमिर और अपनी एक बहुत चर्चित फोटो शेयर की है जो फिल्म का पोस्टर भी थी।

फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ‘फरहान को रैंचो को फॉलो करना है और ‘वायरस’ हमेशा हमारे पीछे रहा है लेकिन इस बार इस वायरस ने हमें पकड़ लिया। लेकिन सब ठीक है…और जल्द ही ये कोविड भी कुंए भी चला जाएगा। हालांकि बस यही एक जगह है जहां हम नहीं चाहते कि राजू भी आए। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मैं ठीक से अपना ख्याल रख रहा हूं’।

आपको बता दें कि 24 मार्च को आमिर ख़ान के प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी कि एक्टर कोविड 19 की चपेट में आ गए हैं। प्रवक्ता ने कहा, ‘आमिर ख़ान का कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंने घर पर ही ख़ुद को क्वारंटाइन कर लिया है और सारे प्रोटोकॉल्स फॉलो कर रहे हैं। जो भी लोग कुछ दिनों में आमिर ख़ान के आसपास रहे हैं उन्हें भी सावधानी के तौर पर अपना कोविड 19 का टेस्ट करवा लेना चाहिए’। आमिर और आर माधवन के अलावा ‘रेस 3’ के निर्माता रमेश तौरानी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। निर्माता ने ख़ुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।