Logo
ब्रेकिंग
प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान भव्य कलश यात्रा के साथ आठ दिवसीय श्री श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ प्रारंभ।

Pavitra Punia का लव मेकिंग सीन करने के लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- ‘हरियाणा से होने की वजह से इसका मेरी जिंदगी…’

नई दिल्ली। रियलिटी शो बिग बॉस 14 में शामिल होने के बाद टीवी अभिनेत्री पवित्रा पुनिया लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। वह अभिनेता ब्वॉयफ्रेंड एजाज खान के साथ अपने रिश्तो को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, लेकिन इस बार पवित्रा पुनिया फिल्मों और सीरियल में बोल्ड सीन करने को लेकर अपने एक बयान की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने बताया है कि वह बोल्ड और लव मेकिंग सीन करने से खुद को क्यों दूर रखती हैं।

पवित्रा पुनिया ने अंग्रेजी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने एजाज खान के साथ अपने रिश्ते और करियर को लेकर ढेर सारी बातें कीं। बोल्ड और लव मेकिंग सीन करने को लेकर पवित्रा पुनिया ने कहा है कि वह हरियाणा जैसी जगह से संबंध रखती हैं ऐसे में कैमरे के सामने इस तरह के सीन करना उनके लिए सहज महसूस नहीं करवाता है। इस वजह से वह कई प्रोजेक्ट्स को रिजेक्ट भी कर चुकी हैं।

पवित्रा पुनिया ने कहा, ‘मुझे रोमांटिक सीन या जहां अपनी बॉडी को ज्यादा दिखाना हो और उपभोग जैसे सीन करना बिल्कुल पसंद नहीं है। यही वजह है कि मैंने हाल ही में दो वेब सीरीज का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।’ कैमरे के सामने करीबी और निजी होना उसके लिए चाय का प्याला नहीं है। हालांकि पवित्रा पुनिया के मन में ऐसे सीन करने वाले कलाकारों के लिए काफी सम्मान है।

अभिनेत्री ने आगे कहा, ‘देखने में अच्छा लगता है लेकिन देखकर मैं हमेशा यह सोचती हूं कि हिम्मत चाहिए ऐसे सीन करने के लिए।’ पवित्रा पुनिया ने यह भी बताया है कि ऐसे बोल्ड और लव मेकिंग सीन करने में उन्हें किस चीज से डर लगता है। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा से होने की वजह से इसका मेरी जिंदगी की जड़ों से बहुत कुछ लेना-देना है। यह मेरे दिल से ही नहीं आता है कि मुझे कैमरे के सामने इतना खुला रहना है। डर जाती हूं मैं।’

सोशल मीडिया पर पवित्रा पुनिया के इस बयान की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि उन्होंने जब सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 में एंट्री ली थी तो काफी सुर्खियां बटोरी थीं। पवित्रा पुनिया अपने खेल और रणनीति के अलावा एजाज खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बिग बॉस 14 में चर्चा में रही थीं। शो से निकलने के बाद भी वह एजाज खान को लेकर अक्सर खबरों में रहती हैं।

nanhe kadam hide