Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ से पैदल मार्च करते हुए दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत। प्रदूषण के मुद्दे पर आलोक स्टील का घेराव कर रहे चार ग्रामीण गिरफ्तार, दबाव पर पुलिस ने छोड़ दिया । ट्रिपल म'र्डर मामले में रामगढ़ कोर्ट का बड़ा फैसला, आरपीएफ जवान पवन सिंह को फां'सी की सजा । देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों मे प्रसिद्ध दिल्ली दरबार अब आपके शहर रामगढ़ में । फर्स्ट राउंड चुनाव परिणाम :5838 वोट से एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी आगे, रामगढ़ उपचुनाव प्रथम चरण मे... बेहतरीन तकनीकी की बदौलत दुनियाँ में तहलका मचाती Yamaha अब युवतियों को अपनी ओर खींच रहा । रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मतदान संपन्न, 67.96 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट, 2 मार्च को चुनाव परिणाम रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : डीसी माधवी मिश्रा ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, दिये निर्देश रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव : उपायुक्त माधवी मिश्रा और एसपी पीयूष पांडेय ने किया मतदान

Emraan Hashmi ने फिल्मों में किसिंग सीन करने को लेकर दिया बयान, कहा- ‘मुझे अभी भी फिल्मों में KISS करने से कोई दिक्कत नहीं…’

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी फिल्मों में अपने अभिनय के अलावा बोल्ड और किसिंग सीन करने की वजह से भी काफी चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में फिल्म फुटपाथ से की थी। इस फिल्म के बाद इमरान हाशमी कई फिल्मों में नजर आए। अपनी ज्यादातर फिल्मों में उन्हें कई बोल्ड किसिंग सीन फिल्माए हैं। इतना ही नहीं किसिंग सीन की वजह से उन्हें बॉलीवुड का ‘सीरियल किसर’ का भी टैग मिल चुका है।

फिल्मों में किसिंग सीन करने को लेकर अब इमरान हाशमी ने बड़ी बात बोली है। उन्होंने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान इमरान हाशमी ने फिल्मों में अपने किसिंग सीन को लेकर बात की। अभिनेता ने कहा,’आप लगातार एक ही चीज को कितना कर सकते हैं? मैं कुछ खास शैलियों में अपना हाथ आजमाना चाहता था और अलग-अलग किरदार निभाता था। मुझे अभी भी किसी भी फिल्म में किसिंग सीन करने से कोई दिक्कत नहीं है। यह सिर्फ इस बारे में लिखा और रेखांकित किया गया है कि यह एक मुद्दा है। मेरे अनुसार, यह सिर्फ कहानी को आगे ले जाता है कि मेरा किरदार क्या कर रहा है। इसलिए, जब निर्देशकों ने मुझे उस तरह की भूमिकाएं देनी शुरू कीं, जो मैं करना चाहता था और मुझे लगता है कि वह किरदार दिलचस्प होंगे। मैंने बिना सोचे-समझे इसमें काम किया। मैं एक अभिनेता के रूप में अपने कौशल का परीक्षण करना चाहता था, मैं बस एक ही चीज को बार-बार नहीं करना चाहता था, भले ही यह बॉक्स ऑफिस पर काम कर रही थी।’

फिल्मों में किसिंग सीन करना उनके लिए अभिशाप बना या यह उनके पक्ष में रहा ? इस सवाल के जवाब में इमरान हाशीम ने कहा, ‘मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि थोड़ा-बहुत दोनों ही था। इसने एक तरह से मेरी मदद की क्योंकि यह आपकी किसी चीज से जुड़ा हुआ है। मुझे उस तरह की बोल्ड कहानियां मिल रही थीं जो अनसुनी थीं। यह एक अलग ट्रैक था। मेरा खुद का सफर और रोडमैप था। जब मैं अलग-अलग कहानियां कर रहा हूं और अलग-अलग किरदार निभा रहा हूं, तो उस रास्ते पर लगातार नीचे क्यों जाऊं, लेकिन वह समय अलग था। यहां एक ऐसा देश था जो किसी चीज के लिए जाग रहा था और उन्होंने इसे बहुत दिलचस्प पाया। लोग इससे हैरान थे। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा था, लेकिन जो लाख लोग इसे देख रहे थे और इसे पसंद कर रहे थे। उन्हें शुभकामनाएं।’

इमरान हाशमी ने आगे कहा, ‘कुछ लोग किसिंग सीन पर चुप आवाज में बात करते थे और उसे बड़ी स्क्रीन पर देखने की उम्मीद नहीं करते थे। उन्हें ऐसा लग सकता है कि मैं इस तरह की लहर को लेकर आया था, लेकिन मैं इसे इस तरह से नहीं देखता हूं। मैं बस अपना काम कर रहा था। एक अभिनेता के रूप में, मैं निर्देशक की दृष्टि को जीवन में ला रहा था जो मुझसे वह उम्मीद कर रहा था। मेरे पास यह देखने का उद्देश्य नहीं है कि किसिंग सीन लोगों को कैसे प्रभावित कर रहा है।’ इसके अलावा इमरान हाशमी ने और भी ढेर सारी बातें कीं। आपको बता दें कि इमरान हाशमी बहुत जल्द फिल्म चेहरे में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ रिया चक्रवर्ती, क्रिस्टल डिसूजा, अमिताभ बच्चन और अनु कपूर मुख्य भूमिका में हैं।

nanhe kadam hide