Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

वाहन चालकों को राहत, दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के मार्ग को खोला गया

नई दिल्ली। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को रद करने की मांग को लेकर दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर पर जारी प्रदर्शन के बीच सोमवार सुबह राहत भरी खबर आई है। दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के मार्ग को खोल दिया गया है। इससे दिल्ली से गाजियाबाद के रास्ते उत्तर प्रदेश जा रहे वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है। पिछले एक घंटे से भी अधिक समय से यहां पर आवागमन सुचारू है। समाचार एजेंसी एएनआइ के हवाले से खबर आ रही है कि गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूदा कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दिल्ली पुलिस की ओर से यह फैसला लिया गया है। दिल्ली पुलिस से मुताबिक, आम जनता की सुविधा को देखते हुए दिल्ली से गाजियाबाद की ओर जाने वाले NH-24 के मार्ग को खोल दिया गया है। यह मार्ग गाजियाबाद जिले के पुलिस अधिकारियों के परामर्श के बाद खोला गया है।

बता दें कि इस रास्ते के बंद होने की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। खासकर दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों  में जाने के लिए लोगों को काफी घूमकर जाना पड़ता था। अब इस रास्ते को खोल दिया गया है।

सोमवर को इस रास्ते के खुलने से दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लोगों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। उधर, तीन महीने से भी अधिक समय से दिल्ली-एनसीआर के सिंघु, शाहजहांपुर, गाजीपुर, टीकरी, पियाऊ मनियारी, झरोडा और धांसा बॉर्डर और पूरी तरह से बंद हैं। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़  रहा है।

इससे पहले 2 मार्च को भी दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर के जरिये दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाली सभी बंद लेनों में से एक लेन खोल दी थी, लेकिन फिर दोपहर बाद फिर बंद कर दिया था। यहां पर बता दें कि दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रास्ता दिल्ली पुलिस ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद बंद किया था। गाजियाबाद से दिल्ली आने वाले रास्ते पर किसान अब भी बैठे हैं, हालांकि इनकी संख्या बेहद कम हैं।

 इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा ने आगामी 26 मार्च को दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में भारत बंद का एलान किया है। इस दौरान पूरे दिन भारत बंद रखने की बात कही है।  इससे पहले 6 घंटे के भारत बंद का ही एलान किया गया था।