Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 2000 अंक के करीब टूटा, निफ्टी 14,550 के नीचे आया

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार गिरावट के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 917.24 अंक की गिरावट के साथ 50122.07 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 267.80 अंक टूटकर 14829.60 के स्तर पर खुला। दिन के कारोबार के दौरान 12:37 बजे सेंसेक्स 1760.01 अंक टूटकर 49,279.30 के स्तर पर और निफ्टी 501.05 गिरकर 14,596.30 पर कारोबार कर रहे थे।

बाजार में गिरावट की वजह

वैश्विक बाजारों की गिरावट के बीच कई बड़ी कंपनियों के शेयरों के भाव नीचे आने से आज सेंसेक्स 1700 अंक से अधिक टूट गया। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) पूंजी बाजार में शुद्ध खरीदार बने हुए हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को 188.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कोस्पी और जापान का निक्की दोपहर के कारोबार में ठीक-ठाक गिरावट में था। इस बीच, वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.70 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

गुरुवार को शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुआ। दिन भर के उतार चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 257.62 अंक की बढ़त के साथ 51,039.31 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 115.35 अंक की तेजी के साथ 15,097.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आज शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयरों में सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर थे। टॉप के गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और पावर ग्रिड शामिल हैं। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत गिरावट पर हुई। इनमें रियल्टी, मीडिया, बैंक, एफएमसीजी, आईटी, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, पीएसयू बैंक, मेटल और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

सेंसेक्स के शेयरों में आज MARUTI, NESTLEIND, HINDUNILVR, BHARTIARTL, DRREDDY और SUNPHARMA के शेयर हरे निशान में रहे। इसके अलावा  INDUSINDBK, ICICIBANK, AXISBANK, HDFCBANK, HDFC, SBIN, KOTAKBANK, TECHM, HCLTE, BAJFINANCE और M&M के शेयर लाल निशान में रहे।

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 450.78 अंक की बढ़त के साथ 51,232.47 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 132 अंक ऊपर 15,114 के स्तर पर खुला था। कल रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले आठ पैसे की गिरावट के साथ 72.43 पर बंद हुआ। वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वाायदा का भाव 0.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.32 डॉलर प्रति बैरल हो गया।