Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Ameesha Patel पर लगा ढाई करोड़ रुपए गबन करने का आरोप, कोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर कानूनी पचड़े में पड़ती नजर आ रही हैl अमीषा पटेल को एक व्यापारी ने ढाई करोड़ रुपए की चीटिंग के मामले में कोर्ट में घसीटा हैl फिल्म कहो ना प्यार है से डेब्यू करने वाली फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल एक बार फिर विवादों में हैl अजय कुमार सिंह नामक एक व्यापारी ने उन्हें कोर्ट में घसीटा हैl

स्पॉटबॉय डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार अजय कुमार सिंह लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट के प्रोपराइटर हैl उन्होंने अमीषा पटेल के खिलाफ केस दायर किया है और आरोप लगाया है कि अमीषा पटेल ने उनके ढाई करोड़ रुपए लेकर गबन कर दिए हैंl रिपोर्ट के अनुसार अमीषा पटेल अजय कुमार सिंह से एक कार्यक्रम में 2017 में मिली और उनकी कंपनी देसी मैजिक में इन्वेस्ट करने के लिए कहाl जब उन्होंने ढाई करोड़ रुपए की अमाउंट फिल्म के लिए ट्रांसफर कर दीl तब उन्होंने उस फिल्म में काम करने से मना कर दियाl इसके अलावा जब उन्हें पता चला कि यह फिल्म कभी बनी ही नहीं तब उन्होंने अमीषा पटेल से पैसे वापस मांगने शुरू कर दिएl

अभी तक अमीषा पटेल ने पैसे वापस नहीं लौटाए हैl इसलिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया हैl अब यह मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया हैl झारखंड उच्च न्यायालय के जज आनंद सेन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केस के बारे में सुना है और एक्ट्रेस अमीषा पटेल को 2 सप्ताह का समय अपना जवाब दाखिल करने के लिए दिया हैl जब अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल से पैसे मांगे थेl तब उन्होंने एक चेक दिया था जो कि बाउंस हो गया थाl

इसी के चलते अब शिकायत दर्ज की कराई गई है कि अमीषा पटेल ने अजय कुमार सिंह के साथ धोखा किया हैl कोर्ट ने 2 सप्ताह का समय दोनों पक्षों को दिया हैl पहले इस केस की सुनवाई निचली अदालत में हुई थीl अब यह मामला उच्च न्यायालय में पहुंच गया हैl अभी तक अमीषा पटेल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

nanhe kadam hide