Logo
ब्रेकिंग
राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग आकर्षक 50% के डिस्काउंट के साथ TSS द सिल्वर सीजर ब्यूटी सलून का हुआ सुभारम्भ बूढ़ी माँ को घर में बंद कर पुण्य कमाने कलयुगी बेटा गया कुम्भ, माँ प्लास्टिक खाने को हुई मजबूर शहीद कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी को बिदाई देने उमड़ा जनसैलाब, उपायुक्त ने दी श्रद्धांजलि Jmm के राज्यव्यापी सदस्यता अभियान से रामगढ़ में बड़ी संख्या में जुड़ रहें लोग Royal इंटरप्राइजेज के सौजन्य से Addo ब्रांड के connect पार्टनर मीट का रामगढ़ में आयोजन |

सीधी बस हादसा : छुहिया घाटी में सड़क मरम्मत का काम हुआ शुरू

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे के बाद छुहिया घाटी में लगातार सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। बता दें कि 23 फरवरी से 6 मार्च तक यह कार्य किया जाएगा। जिसके लिए दोपहिया और चार पहिया वाहनों को वन वे से आने-जाने की अनुमति रहेगी तो वहीं बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है इसके लिए अन्य मार्ग तय किया गया है। अब बड़े वाहन गुढ होकर आएंगे और जाएंगे। इस तारीख को एमपीआरडीसी द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार की सुबह मशीनों से काम शुरू कर दिया गया है।

बता दें कि घाटी में जाम लगने के कारण शरदा पटना गांव में बस नहर में डूबने से 54 लोग की मौत हो गई थी, तो वहीं 7 लोगों को जिंदा बचा लिया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक दिवसीय दौरे के दौरान जिला प्रशासन सहित एमपीआरडीसी की टीम को सख्त लहजे में निर्देश दिया था कि जल्द से जल्द मरम्मत कार्य किया जाए ताकि आवागमन में किसी को कोई असुविधा ना हो। और ऐसी घटना दुर्घटना से बचा जा सके। पंकज कुमावत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घाटी पर एक कैंप लगाया गया है, जिसमें पुलिस बल तैनात किया गया है। आवागमन में कोई दिक्कत नहीं हो, जाम की स्थिति निर्मित नहीं हो इसकी विशेष निगरानी की जा रही है।