हाता चाइबासा मुख्य मार्ग लकड़ाकोचामोड़ में अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटी। बाल बाल बचे ड्राइवर
Saraykela /News lens:हाता चाइबासा मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना से महज 2 किलोमीटर दूरी पर लकड़ाकोचा मोड़ के पास टेलर संख्य(PB05 AB 5535) पलट गई । जिसमें चालक बाल-बाल बचे ।
बताया जा रहा है ट्रेलर बड़बिल से खड़कपुर की ओर जा रही थी जिसमें स्पोंज आईरन लोड था लकड़ा कोचा मोड़ के पास अचानक टेलर काअगला चक्का ब्लास्ट हो गया जिससे चालक नियंत्रण खो बैठा और सड़क की दाहिनी ओर पलट गई ।जिसमें लदे स्पोंज आईरन भी सड़क पर बिखर गए ।वहीं सड़क आवागमन में लोगों को दिक्कत होने लगी। राजनगर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची । बताया गया कि शाम तक टेलर को सड़क से हटा लिया जाएगा