Logo
ब्रेकिंग
मां छिन्नमस्तीका मंदिर रजरप्पा में आगामी 30 सितंबर को होगा भव्य गंगा आरती l भैंस ने खाई फसल, ग्वाले को बनाया बंध'क नमामि गंगे योजना अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान एवं नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन* जारीबाग की महिलाओं ने नारी-शक्ति वंदन अधिनियम के लिए प्रधानमंत्री जी व सांसद जयंत सिन्हा जी को दिया ... Mla मनीष जयसवाल ने कहा सारे चो'र मिलकर ज़ब एक होजाए तो समझें राजा अच्छा काम कर रहा है समाजसेवी निशि पांडे ने आखिर क्यूँ छोड़ा आजसू पार्टी? समाजसेवी निशि पांडे को नेहरू रोड गणपति पूजा समिति द्वारा किया गया सम्मानित Women Reservation Bill: लोकसभा में पेश किया गया नारी शक्ति वंदन अधिनियम AJSU PARTY से समाजसेवी निशि पांडे का इस्तीफा धनबाद बम कांड मुख्य आरोपी गुड़िया देवी रामगढ़ से गिरफ्तार

Valentine Day 2021: किसी ने पति को किया KISS, तो किसी ने बनवाया पत्नी के नाम का टैटू, सितारों ने इस अंदाज में मनाया वेलेंटाइन डे

नई दिल्ली। देश में हर जगह प्रेमी जोड़े वेलेंटाइन डे मनाते हुए नजर आ रहे हैं। हर कोई अपनी मोहब्बत का इजहार कर रहा है। वहीं फिल्मी सितारे खास अंदाज में अपने पार्टनर के साथ प्यार के इस दिन को मनाया है। साथ ही फैंस को वेलेंटाइन डे विश कर रहे हैं। बहुत से सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने पार्टनर की तस्वीर साझा की है और फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है।

खूबसूरत अदाकारा माधुरी दीक्षित ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पति श्रीराम नेने के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में श्रीराम नेने और माधुरी दीक्षित एक-दूसरे की आंखो में देखते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने अपने फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है। अभिनेत्री बिपाशा बसु ने भी खास अंदाज में वेलेंटाइन डे मनाया है।

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति करण सिंह ग्रोवर के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर एक-दूसरे को किस करते हुए और फिर वेलेंटाइन डे का केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ बिपाशा बसु ने एक खास पोस्ट भी लिखा है। पोस्ट में उन्होंने पति और फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है।

वहीं अभिनेत्री ट्विकंल खन्ना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर करते हुए फैंस को वेलेंटाइन डे विश किया है। मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर पति रोहनप्रति सिंह के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्हें वेलेंटाइन डे विश किया है। खास बात यह है कि वेलेंटाइन डे के खास मौके पर रोहमनप्रति सिंह ने नेहा कक्कड़ के नाम का अपने हाथ पर टैटू बनाया है।

इनके अलावा और भी कई बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट साझा करते हुए अपने पार्टनर्स को वेलेंटाइन डे विश किया है। इन सभी सितारों के पोस्ट भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

nanhe kadam hide