झारखण्ड के बोकारो में आत्मदाह करने आए विस्थापितों को जिला प्रशासन ने समझा-बुझाकर वापस भेजा। मौके पर मजिस्ट्रेट सहित सिटी थाना पुलिस भी मौजूद थे। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ,एंबुलेंस और वाटर कैनन की भी व्यवस्था जिला प्रशासन की तरफ से की गई थी।
बताते चलें कि बोकारो के विशेष भू अर्जन कार्यालय कैंपों 2 में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आत्मदाह करने के लिए भारी संख्या में विस्थापित युवक और महिला पहुंचे जहां पहले से ही सिटी थाना पुलिस और पुलिस के जवान मौजूद थे साथ ही मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी।
विस्थापितों का कहना है की भू अर्जन कार्यालय में विस्थापितों को जमीन आवंटन करने के नाम पर जमीन का बंदरबांट किया जा रहा है और ऐसे लोगों को जमीन आवंटित की जा रही है। जो कि विस्थापित नहीं है जिसको लेकर विस्थापितों के बीच में आक्रोश है अतः इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए, अन्यथा आने वाले समय में विस्थापित आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे और सड़क पर उतरने का भी काम करेंगे।