Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

जौनपुर: ग्राम पंचायत में खर्च नहीं हो पाये 27 करोड़ रुपये, 25 दिसंबर को हो रहा कार्यकाल समाप्त

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अभी भी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यो के लिये आवंटित किए गए बजट का 27 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो सका है । जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन विकास कार्यो के लिये आवंटित किए गए बजट का 27 करोड़ रुपये खर्च नहीं हो सका है।

हालांकि जिले में चुनाव की तारीखों का एलान होने तक गांवों में प्रस्तावित कार्य होते रहेंगे। इसके लिए एडीओ पंचायत और ग्राम सचिव का डोंगल संयुक्त रूप से कार्य करेगा। 1749 ग्राम पंचायतों में लगभग 20 फीसद गांव ही बजट खर्च कर सके हैं। शेष गांवों में चुनाव की आचार संहिता लागू होने तक कार्य कराए जा सकेंगे, लेकिन प्रशासकों के नियुक्त होने के बाद अब प्रधान की तरह की प्रत्यक्ष भूमिका नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि समय बीतता देख कुछ ग्राम पंचायतों में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। पंचायत चुनाव की घोषणा होने तक ग्राम पंयायतों में प्रस्तावित कार्य एडीओ पंचायतों की निगरानी में होंगे। उनके साथ पंचायत सचिवों का भी सहयोग रहेगा।