इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने रैली निकाला, किया एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूक #रामगढ़
रेड रिबन लगाकर एड्स से मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त किया गया
रामगढ़ : एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से हम कैसे बचे व कैसे लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें बचाएं और कैसे सुरक्षित समाज और विश्व का निर्माण हो इसी उद्देश्य के तहत रामगढ़ में समाज के हितैषीओं की टोली इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले रैली के शक्ल में रेड रिबन लगाएं, हाथों में लोगों को एचआईवी एवं एड्स के प्रति जागरूक करने वाले बैनर लिए एक जागरूकता रैली निकाली गयी ।
जो रामगढ़ के हृदय स्थली सुभाष चौक से प्रारंभ होकर लोगों को जागरूक करते हुए पुराने सदर अस्पताल पहुंची ।
जागरूकता रैली सुभाष चौक से शुरू होकर पुराने सदर अस्पताल में समाप्त हुई
जागरूकता रैली में विभिन्न क्षेत्र के नामचीन लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराई । इन बुद्धिजीवी और गणमान्य लोगो ने बताया कि हम रेड रिबन लगाकर जहां लोगों को एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूक कर रहे है वही इस बीमारी की वजह से मरने वालों के प्रति शोक व्यक्त कर रहे है और इसी कारण हर साल 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है ताकि इस बीमारी में जागरूकता बढ़ाई जा सके ।