Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

Bokaro बोकारो में दहशत फैलाने के लिए फेका बम

बोकारो: झारखंड के बोकारो जिला में सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 में रह रहे फर्नीचर ब्यवसाई विजय कुमार के आवास संख्या 2283 में देर रात दहशत फैलाने के नियत से अपराधियों ने बम फेंका. हालांकि हताहत होने की खबर नहीं है. सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने बताया कि ब्यवसाई के बाउंड्री में कथित बम फेंका गया है लेकिन ब्लास्ट नहीं हुआ.

उन्होंने बताया कि जब बाउंड्री में बम फेंका गया तब पेंड से आम गिरने जैसी आवाज हुई जिसे सुनकर गृहस्वामी का बेटा बाहर आया. जिसके बाद उठाकर घर ले गया। जिसके बाद ब्यवसाई ने बम देखकर उसे फेंकने का इशारा किया. जिसके बाद बम को सड़क पर फेंक सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची तथा बम को डिस्फुज कराने में जुटी. घटनास्थल पर बम निरोधक दस्ता एवं डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची तथा बम का पहचान करायी गयी.डीएसपी द्वारा बम की घेराबंदी करायी गयी हैं तथा फिलहाल आवागमन बाधित कर दिया गया है ।