Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

पश्चिमी सिंहभूम में बालू के अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई, 20500 क्‍यूबिक फीट बालू जब्त

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम में बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना शुरू कर दिया गया है। मंगलवार को जिला पुलिस और खान विभाग की टीम ने अलग-अलग जगह छापामारी कर करीब 20500 सीएफटी (क्‍यूबिक फीट) बालू जब्त  करने के साथ छह ट्रैक्टर भी पकड़े।

चाईबासा एसडीपीओ अमर पांडेय के नेतृत्व में तांतनगर, जगन्नाथपुर डीएसपी के नेतृत्व में जगन्नाथपुर व मझगांव में कार्रवाई की गयी। इससे बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गया है।

तांतनगर में 10500 सीएफटी बालू व  छह ट्रेक्टर बालू जब्त

 तांतनगर के बालू घाटाें में हाे रही अवैध बालू उत्खनन काे लेकर खबरें प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को औचक छापामारी अभियान चलाया। मंगलवार काे सुबह करीब 8 बजे तांतनगर के विभिन्न बालू घाटाें में छापेमारी कर 6 ट्रैक्टर काे जब्त किया गया।

साथ ही 10500 सीएफटी बालू जब्त किया। कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे। पुलिस ने तांतनगर के संगम नदी तट के किनारे व तांतनगर के टाेला नींबू बगान के समीप अवैध रूप से स्टाॅक किए बालू काे भी जबत कर लिया है। तांतनगर अाेपी प्रभारी परमाचंद यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह छापेमारी कर अवैध बालू से लदे 6 ट्रैक्टराें काे जब्त किया गया है। सभी ट्रैक्टराें काे काेकचाे अाेपी परिसर में रखा गया है। अागे की कार्रवाई के लिए जिला खनन विभाग काे सूचना प्रेषित कर दी गई है।

तांतनगर की मुखिया ने की थी अवैध उत्खनन की शिकायत

तांतनगर प्रखंड के विभिन्न बालू घाटाें से धड़ल्ले से अवैध बालू का उत्खनन चल रहा है। यही नहीं कई जगहाें पर अवैध स्टाॅक भी किया जा रहा है। इस संबंध में तांतनगर पंचायत की मुखिया बालेमा कुई ने एक दिन पहले ही डीसी समेत जिला खनन पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी काे लिखित शिकायत साैंप कर अवैध बालू उत्खनन पर राेक लगाने की मांग की थी।

इन इलाकों में होता है बालू का अवैध उत्खनन

तांतनगर पंचाायत के तांतनगर दंपा ईकीर, विजयबासा राेड चटा ईकीर अाैर कुंबराम के मुड़दा सिदमा के बालू घाटाें से अवैध बालू का उत्खनन कार्य लगातार जारी है। लाॅकडाउन के कारण कुछ दिन बालू उत्खनन कार्य बंद था लेकिन जैसे ही झारखण्ड सरकार के द्वारा अनलाॅक-1 का आदेश दिया है कि बालू माफियाअाें के द्वारा अवैध बालू का उत्खनन कार्य आरंभ कर दिया गया। इन बालू घाटाें से जेसीबी लगाकर बालू का उत्खनन किया जा रहा है।मझगांव के कांटाबिला में 4800 सीएफटी बालू खान विभाग ने की जब्त

कंटाबिला में 4800 सीएफटी बालू पकड़ा

मझगांव पुलिस ने कंटाबिला में 4800 सीएफटी बालू मंगलवार को जब्त की है। जब्त बालू को स्थानीय ग्राम मुंडा महती सिंकू को जिम्मेनामा बनाकर के जिम्मे दे दिया गया है। अवैध बालू जब्त करने की कार्रवाई मझगांव के अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा एवं जगन्नाथपुर डीएसपी प्रदीप उरांव के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। स्थानीय पुलिस को कंटाबिला में अवैध तरीके से बालू के भंडारण की सूचना मिली थी। अंचलाधिकारी ने बताया कि जब्त बालू की जल्द ही नीलामी की जायेगी।

जगन्नाथपुर के गुमरिया में 5200 सीएफटी बालू पकड़ी

जगन्नाथपुर अनुमंडल के गुमरिया में भी मंगलवार को खनन विभाग ने 5200 सीएफटी अवैध बालू को जब्त किया है। जब्त बालू को गांव के मुखिया नवीन आनंद पिंगुवा के जिम्मे रखा गया है। यहां जगन्नाथपुर एसडीपीओ प्रदीप उरांव के साथ समन्वय स्थापित कर जिला खान विभाग के खान निरीक्षक गणेश चंद परिदा ने कार्रवाई की है। विभाग को गुमरिया में पंचायत भवन के पास बालू के अवैध भंडारण की सूचना मिल रही थी।