Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

पीएम इमरान बोले, पाकिस्‍तान में जुलाई-अगस्त के दौरान अपने चरम पर होगी कोरोना महामारी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा बयान दिया है। इमरान ने कहा है कि पाकिस्‍तान में जुलाई-अगस्त में कोरोना महामारी अपने चरम पर होगी। पाकिस्‍तान में कोरोना के मामले बढ़कर 1,05,637 हो गए हैं जबकि 2,108 लोग इस बीमारी से जान गवां चुके हैं। पाकिस्‍तान में पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी और मौजूदा रेलमंत्री शेख रशीद अहमद भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद अब्बासी घर पर आइसोलेशन में चले गए हैं।

इमरान खान ने सोमवार को राष्‍ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें पहले से पता है कि कोरोना फैलेगा। हमारे विशेषज्ञों को इस बीमारी के फैलने का जो रूख नजर आया है उसके अनुसार यह चरम पर पहुंचेगा और बाद में ग्राफ समतल हो जाएगा। देश में जुलाई के आखिर या अगस्त में इस महामारी के चरम पर पहुंचने की आशंका है। बाद में संक्रमण घटने लगेगा। पाकिस्तान में अब तक 34,355 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पाक में कुल 7,05,833 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

इमरान ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मेरे लिए नहीं बल्कि खुद के लिए… अपने प्रियजनों, बुजुर्गों और अन्य बीमार लोगों के लिए एहतियात बरतिए। उन्‍होंने कहा कि ज्यादातर लोग यह सोचकर नियम तोड़ रहे हैं कि यह सामान्य फ्लू है। यदि हम नियमों का उल्लंघन करते रहे तो हम अति संवेदनशील व्यक्तियों की जान को जोखिम में डाल रहे हैं। इमरान का बयान ऐसे समय में आया है जब कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा देखा जा रहा है। इस बीच, रेलमंत्री शेख रशीद अहमद के कार्यालय ने कहा है कि वह डॉक्टरों की सलाह पर दो हफ्ते तक आइसोलेशन में रहेंगे।