Logo
ब्रेकिंग
झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय दुलमी का मंत्री रामदास सोरेन ने किया उद्धघाटन। हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा रामगढ़ के लगातार दूसरी बार प्रधान बने परमिंदर सिंह कालरा एलपी ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारी टक्कर । चार की मौत , आधा दर्जन बच्चों की हालत नाजुक ... पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का चुनाव संपन्न, मंटू अध्यक्ष और अनंत बने सचिव प्रेस क्लब रामगढ़ के भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय

कोरोना संकटकाल में पेंशन पाने वाले लाभार्थियों ने कहा- मुख्यमंत्री जी शुक्रिया, आपने बुजुर्गों का रखा ख्याल

लखनऊ। कोरोना संकटकाल में जिस वक्त गरीबों के सामने रोजी-रोटी को लेकर चिंता थी, उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके पालनहार बने। खाते में सहायता राशि पाकर खुश हुए लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री की तारीफ कर उन्हें धन्यवाद दिया। गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग में लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि उनकी चिंता खत्म हो गई है। राशन के साथ-साथ उन्हें अपने भरण-पोषण के लिए आर्थिक मदद भी मिल रही है।

जालौन के पेंशन धारक राजाराम ने कहा कि इस संकट में हमें समय से राशन और पैसा मिल रहा है, ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पहले हमें कोई पूछता नहीं था, अब मुख्यमंत्री सीधे हमसे बात कर रहे हैं। बमौरी देवी ने सीएम योगी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इन पैसों से उनका घर खर्च चलेगा। बरेली की ऊषा शुक्ला और रीता पाण्डेय ने कहा कि पेंशन की राशि से उन्हें घर चलाने में बड़ी सहूलियत मिल रही है।

देवरिया के दिव्यांग अजय कुमार ने कहा कि जिस वक्त हमें अपने परिवार के भरण-पोषण की चिंता सता रही थी, उस वक्त मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने हमें आर्थिक रूप से मजबूत किया। हमारे परिवार के भरण-पोषण के लिए धनराशि दी साथ में मुफ्त राशन भी दिया। दुर्गेश कुमार ने कहा कि हमें लॉकडाउन में जो सहायता राशि सरकार ने दी है, उसे कभी नहीं भूलेंगे।

बहराइच के कृष्णा ने कहा कि उन्हें पेंशन के साथ साथ समय से राशन मिल रहा है। मिश्रीलाल ने कहा कि हम लोगों तक जो सुविधा पहुंच रही है, वह काबिले तारीफ है। मेरठ के रवि कुमार ने कहा कि सरकार ने हमारी मदद की है क्योंकि लॉकडाउन में फैक्ट्री से वेतन नहीं मिल रहा है। नितिन कुमार ने कहा कि हम इस मदद के लिए सरकार के आभारी हैं।

मथुरा की उर्मिला देवी और वीरो देवी ने राधे-राधे बोलते हुए मुख्यमंत्री से बात शुरू की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उनका पूरा ख्याल रखा है। रहने के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था के साथ ही खाते में पैसा भेजा है। वाराणसी के मोहम्मद खान ने कहा कि बुजुर्गों के लिए पेंशन राशि किसी संजीवनी से कम नहीं है। चंदा गुप्ता ने हर-हर महादेव कहते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।

86.71 लाख गरीबों के चेहरों पर आई मुस्कान : बता दें कि कोरोना संकट के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के 86.71 लाख गरीबों चेहरों को मुस्कान दी। उन्होंने अपने सरकारी आवास से वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांग व कुष्ठावस्था पेंशन के लाभार्थियों के खाते में पेंशन की धनराशि 1301.84 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। इन्हें पेंशन की एक किश्त के साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत एक-एक हजार रुपये अतिरिक्त दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी लोगों की चिंता है। इससे पहले अप्रैल में सभी लाभार्थियों को दो महीने की एकमुश्त पेंशन जारी की गई थी। अब इन्हीं लाभार्थियों को फिर से एक मुश्त धनराशि दी जा रही है। सभी को 1500-1500 रुपये दिए गए हैं।

 किस योजना के कितने लाभार्थियों को मिला लाभ

  • पेंशन योजना      : कुल लाभार्थी  :  धनराशि (करोड़ में)
  • वृद्धावस्था            : 49,87,054     :  748.06
  • निराश्रित महिला    : 26,06,213     :  390.93
  • दिव्यांग               : 10,67,786     :  160.17
  • कुष्ठावस्था            : 10,728          :   2.68