Logo
ब्रेकिंग
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत पिछड़े वर्ग की जातियों के अध्ययन को लेकर उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में ... अकादमी संगीत की शिक्षा और कला को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम है सुधीर मंगलेश ब्रेन हेमरेज से पीड़ित पिता के इलाज लिए आर्थिक सहायता देने कि मांग Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान।

बोकारो एसपी ने पुलिस अधिकारीयो के साथ नक्सल और आर्थीक अपराध के मुद्दे पर विशेष बैठक किया

जिला पुलिस कप्तान पी० मुरुगन ने कहा नक्सली बने चुनैती

बोकारो :झारखंड के बोकारो मे आज जिले के तमाम पुलिस अधिकारीयो के साथ बोकारो एसपी ने नक्सल और आर्थीक अपराध को लेकर बैठक किया। जहाॅ बताते चले कि नक्सलीयो के हो रहे गतिबीधी पर पर रोक लगाने सहीत कार्वाई करने कि बात कही।

बताते चले कि नक्सली दूर्योधन उर्फ मिथलेस महतो का दस्ता बोकारो पुलिस के लिए एक चुनौती एव सिर दर्द है ।जहाॅ बोकारो मे नक्सली घटना को अंजाम देते रहता है। बोकारो पुलिस भी सीआरपीएफ 26 बटालियन के साथ ज्याॅयेन्ट आॅपरेषन चला रही है। लेकिन न तो मिथलेष महतो को दस्ता पुलिस के हाॅथ चढ रहा है और न ही उसके षागिर्द। पुलिस ने पिछली बार उसके धेरने के लिए एक अभियान भी चलाया जहाॅ दोनो और से कई सौ चक्र गोलियाॅ भी चली लेकिन मिथलेष मौके पर फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा।
बोकारो के एसपी कार्यालय के सभागार मे आज क्राईम मिटीग को लेकर इसकी चर्चा कि गई। जहाॅ नक्सल के साथ साथ आर्थीक अपराध जैसे कोयला, लोहा के अवैध धंधे को न चलने देने को लेकर भी समिक्षा कि गई। इस क्राईम मिटींग मे जिले के डीएसपी के साथ साथ बोकारो जिले से सभी थाना प्रभारी और इंस्पेक्टर पहुॅचे हुए थे। सभी से केष के डिस्पोसल के बारे मे भी जानकारी ली गई। बोकारो एसपी के सभागार मे ये मिटींग करीब दो घंन्टे से भी उपर चली।
बोकारो के एसपी पी0 मुरूगन ने कहा कि आर्थीक अपराध के साथ साथ नक्सल अपराध भी पुलिस के लिए चुनौती है जिसे लगातार पुलिस इसको लेकर कार्वाई करते रही है। उन्होने कहा कि नक्सली घटना नही हो इसके लिए सर्च आॅपरेषन भी लगातार झुमरा सहीत चत्तरोचटी इलाके मे चलाई जा रही है।