शिवराज सिंह के घर पहुंचे महाराज, एक साथ किया रात्रिभोज
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय भोपाल दौरे पर हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी आए हैं। भोपाल पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर भाजपा कार्यालय तक एक बड़ा रोड़ शो निकाला गया। बीजेपी ने सिंधिया को ये जताने की पूरी कोशिश की कि वे पार्टी के लिए कितने महत्वपूर्ण है। इसके बाद रात को वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आवास पर पहुंचे।
यहां शिवराज सिंह चौहान के आवास पर रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, यशोधरा राजे सिंधिया ने एक साथ रात्रि भोज किया। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह ने मेहमानों की आवभगत की।
गौरतलब है कि कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता कहलाने वाले सिंधिया ने होली वाले दिन बीजेपी ज्वाइन कर ली। भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। आज सिंधिया अपना नामांकन दाखिल करेंगे।