Logo
ब्रेकिंग
आखिर क्यों एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाते हैं रामगढ़ के नए थाना प्रभारी प्रमोद सिंह? रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला

भोपाल में सिंधिया का विरोध, स्वागत में लगे होर्डिंग्स व पोस्टरों पर पोती कालिख

भोपाल: बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार भोपाल आ रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी में खासा उत्साह है और सिंधिया के भव्य स्वागत के लिए शहर के हर चौराहे पर होर्डिंग्स लगाए गए हैं। वहीं सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से कुछ लोग नाखुश नजर आ रहे हैं। ऐसे ही कुछ विरोधी लोगों ने पॉलिटेक्निक चैराहे पर सिंधिया के स्वागत में लगाये गए पोस्टर पर कालिख फेंकी और उसको फाड़ दिया।

नगरनिगम ने उतारे सारे पोस्ट
बीजेपी ने सिंधिया के स्वागत में शहर के चप्पे चप्पे पर पोस्टर लगाए थे। लेकिन नगरनिगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रातों रात सारे पोस्टर उतरवा दिए।

पीसीसी कार्यलय से उतारी नेम प्लेट
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी की सदस्यता मिलते ही भोपाल में बने पीसीसी (कांग्रेस कार्यालय) से सिंधिया का केबिन हटा दिया गया है। उनका केबिन पीसीसी के ग्राउंड फ्लोर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह चौहान और संजय सिंह के साथ ही था, उनके स्टाफ को भी केबिन दिया गया था। लेकिन सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही दोनों केबिन को पीसीसी से उखाड़ फेंक दिया गया। सिंधिया से नाराज होने के कारण कांग्रेसियों ने उनकी नेम प्लेट को भी फेंक दिया और उनके नाम का पुतला भी जलाया।

दरअसल, 18 साल की कांग्रेसी राजनीति छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया का ये कदम कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा है। यहीं वजह है कि कहीं लोग उनके पुतले जलाकर तो कहीं पोस्टर फाड़कर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। बुधवार को बीजेपी में शामिल हुए सिंधिया आज दो दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे हैं। इस दौरान वे राज्य सभा के लिए अपना नामांकन भरेंगे।

सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने से कमलनाथ सरकार में इस्तीफों की झड़ी सी लग गई है और सरकार अल्पमत में आ सकती है। इसके बाद शिवराज सिंह का मुख्यमंत्री बनना तय माना जा रहा है। बीजेपी खेमे में इस बात को लेकर खुशी की लहर है। सिंधिया के स्वागत में उनके भोपाल पहुंचने से पहले ही समर्थकों ने पूरे शहर को होर्डिंग से पाट दिया है।