Logo
ब्रेकिंग
Monginis Cake Shop अब आपके शहर रामगढ़ में, Anshu plaza, नईसराय नवनिर्मित श्रीश्याम मंदिर में बाबा के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की भव्य तैयारी शुरु रामगढ़ जिले के छात्र छात्राओं को जल्द मिलेगा साइकिल, उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय साइकि... 18 दिसंबर को सिदो कान्हू मैदान में होगा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन। रामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यापारियों में हुआ सुरक्षा का माहौल उत्पन्न Nda प्रत्याशी सुनीता चौधरी के साथ दुलमी में हुई घटना पर रजरप्पा थाना में मामला दर्ज! रामगढ़ विधानसभा में 72.22 प्रतिशत मतलब 258393 मतदाताओं ने किया मतदान। रामगढ़ करेगा वोट, 20 नवंबर के नारे से गूंज उठा शहर।l रामगढ़ विधानसभा के निर्देलीय प्रत्याशी पंकज ने जनसंपर्क कर मांगा वोट श्री गुरु नानक देव जी की 556वें जयंती पर रामगढ़ में निकाला भव्य शोभायात्रा

भड़काऊ बयान से भूचाल: CM हेमंत ने कहा जीरो टॉलरेंस, सुरेश चौहान ने पूछा-क्या स्क्रिप्ट पहले पास कराऊं

रांची। भड़काऊ बयानबाजी के मामले ने तूल पकड़ लिया है। एक तरफ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां इस पर जीरो टॉलरेंस और जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश चौहान ने सरकार से पूछा है कि क्या झारखंड में टीवी शो करने से पहले स्क्रिप्ट पास कराना होगा। सुदर्शन न्यूज के कर्ता-धर्ता ने टि्वटर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएमओ और झारखंड पुलिस को टैग करते हुए लिखा- झारखंड में टीवी शो करना हो तो क्या स्क्रिप्ट पहले पास करवानी होगी? मैंने संवैधानिक अधिकारों के तहत संवैधानिक भाषा में अपना टीवी शो किया है। अभी तो शो चला भी नहीं और आपके ट्विटर चलाने वाले मियां झारखंड पुलिस को जांच के आदेश दे रहे हैं !

इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सुुुरेश चौहान को नसीहत देते हुए कहा गया है कि ये झारखंड है और हम झारखंडी। शायद झारखंडियों के बारे में आपको जानकारी कम है। हमने कभी देश तोड़ने वाले अंग्रेज़ों के सामने घुटने नहीं टेके तो आज आपके जैसे समाज तोड़ने वालों को कैसे बर्दाश्त करेंगे महाशय। और अगर आपने संविधान का थोड़ा भी अध्ययन किया होता तो ऐसी ओछि बातें ना कहते।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भड़काऊ बयानबाजी पर जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम हर उस कोशिश या साजिश को नाकाम करेंगे जो अशांति उत्पन्न करेगा। सद्भावना बिगाड़ने वालों के लिए सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने इस प्रकार के भाषण पर संज्ञान लिया है। झारखंड पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि उचित समझे जाने पर कार्रवाई की जा सके। राज्य में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारे को बाधित करने का प्रयास करने वाले के लिए जीरो टॉलरेंस होगा। मेरा आग्रह राज्यवासियों से होगा कि आप किसी की भावना को ठेस न पहुंचाएं। उत्तेजना युक्त भाषण न दें। हम गरीबों के जीवन में हर उस कोशिश या साजिश को नाकाम करेंगे जो अशांति उत्पन्न करेगा।

मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों कहा

मुख्यमंत्री को एक वीडियो क्लिप (ट्वीट) के जरिये दिखाया गया है। इसमें राजधानी के एक होटल में एक संप्रदाय के लोगों के द्वारा आपत्तिजनक शब्द का उपयोग करते हुए उनका बहिष्कार करने की शपथ दिलाई गई है। इसी पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और इसके बाद मुख्यमंत्री ने मामले की जांच का निर्देश पुलिस को दिया है।