भारत की मतगणना 2021 का प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुआ
Ramgarh:भारत की जनगणना 2021 के प्रथम चरण का प्रशिक्षण जिला अंतर्गत रामगढ़ प्रखण्ड सभागार में समंपन हुआ। रामगढ ज़िले के मास्टर ट्रेनर आनन्द कुमार चितलांगिया और मदन मोहन तिवारी ने फ़िल्ड ट्रेनरो के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के पाचवे दिन एच एल बी मैपीन्ग ऐप , प्रशिक्षण के उद्देश्य, शिक्षा, प्रशिक्षण, सिखना, कोचिंग, लेक्चर के बारे में बताया । और ऐप पर अभ्यास कराया गया, रोल प्ले कराया गया! इसमे ज़िले के टरेनरो को [ मकान सूचीकरण और भवन गणना, फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण मीला।
सभागार पांच दिवसीय प्रशिक्षण के पांचवे और आखिरी दिन राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन के बारे में बताया गया, और ऐप पर अभ्यास कराया गया, इसमे ज़िले के अपर समाहर्ता जुगनू मिन्ज़, फ़िल्ड ट्रेनर विवेक उराँव रवीन्द्र रविदास सहित 43 फ़िल्ड ट्रेनर और नोडल पदाधिकारी राम कृष्ण प्रसाद आदि शामिल हुऐ।
भारत की मतगणना 2021 का प्रथम चरण का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड मुख्यालय के सभागार में संपन्न हुआ