Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

फूड सेफ्टी विभाग ने आज रामगढ़ के कई प्रमुख मिठाई दुकानों में सैंपल का किया जांच

Ramgarh:होली त्यौहार के मद्देनजर मिली शिकायत के आलोक पर फूड सेफ्टी विभाग ने आज रामगढ़ के कई प्रमुख मिठाई दुकानों में सैंपल का किया जांच, मौके पर अधिकारी ने बताया कि यह सैंपल स्टेट लेबोरेटरी रांची भेजा जाएगा खराबी पाए जाने पर अभियोजन दायर कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यह अभियान अभी अगले दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा।

वीओ – रामगढ़ जिले के कई प्रमुख मिठाई प्रतिष्ठानों में आज सुबह से ही सैंपल लेकर जांच करने का अभियान जारी है। यह जांच अभियान होली जैसे बड़े त्यौहार के करीब आने को लेकर किया जा रहा है। फूड एवम सेफ्टी विभाग की अधिकारी ने शहर के कई दुकानों से मिठाइयों के सैंपल को खरीद कर स्टेट फूड लेबोरेटरी रांची जांच के लिए भेजा है। यह अभियान मिली शिकायत के आलोक में किया गया ताकि होली जैसे त्यौहार पर आम लोगों को मिलावटी मिठाइयों से दूर रखते हुए शुद्ध मिठाईयां उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर मिठाइयों के सैंपल पैक करते समय एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह हम लोग होली के पर्व में अभियान चला रहे हैं क्योंकि इस समय बहुत ज्यादा मिठाई खोवा और पनीर वगैरह की डिमांड बढ़ जाती है तथा बहुत ज्यादा मिलावटी सामानों की शिकायतें भी आ रही थी और बाजार में बहुत ज्यादा मिलावटी सामान है इसलिए हम लोग रूटीन चेकअप में सैंपल कलेक्शन कर रहे हैं, और यह हम लोगों ने मिल्क केक का सैंपल लिया है जिसे स्टेट लेबोरेटरी रांची भेजा जाएगा वहां से फिर रिजल्ट आने पर अगर कोई खराबी पाई जाएगी तो फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अभी यह दो तीन दिनों तक चलेगा तथा और भी दुकानों के सैंपल लिए जाएंगे.
मौके पर एक मिठाई दुकान के मालिक ने बताया कि आज हमारे दुकान में फूड वाले ऑफिसर आए थे सैंपल लेकर गए हैं उन्होंने सैंपल के तौर पर पेड़ा लिए जो शुद्ध दूध का बना हुआ है उसमें केवल चीनी और खोवा है जो बिल्कुल सही समान है..