Logo
ब्रेकिंग
रामगढ़ पुलिस ने तीन तस्कर को किया गिरफ्तार, बिहार जारही लाखों कि शराब व दो वाहन जप्त भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने लोकसभा एवं विधानसभा में भाग लेने वाले वालेंटियर से जाने मतदान के अनुभव भाजपा नेता अनिल टाइगर ह*त्या के विरोध में विधानसभा के बाहर बीजेपी का विरोध प्रदर्शन भाजपा नेता अनिल टाइगर की ह*त्या के विरोध में रांची हुआ बंद, भाजपा नेता प्रतुल शहदेव गिरफ्तार झारखंड का ऐसा मंदिर, जहां महिलाओं के प्रवेश पर हैं रोक भगवान पर चढ़ती है शराब,100 वर्षों से हो रही प... राधा गोविंद यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षांत समारोह में 1152 स्टूडेंट्स को मिला शैक्षणिक प्रमाण पत्र राधा गोविंद विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह 9 मार्च को ,1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी... अवैध नकली शराब फैक्ट्री हुआ भंडाफोड़, करीब 30 लाख रुपए का अवैध शराब जप्त झारखंड 10वीं बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक के विरोध में प्रदर्शन, आजसू ने फुका मुख्यमंत्री का पुतला माँ को कैद कर कुंभ गए बेटे की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने किया तलब, विधायक ने कि कार्रवाई की मांग

Mandu सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की शिकायतें

मांडू प्रखंड के करमा उत्तरी पंचायत में हुआ सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

Ramgarh/News lens:उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कर्मा उत्तरी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, बरमसिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर पहुंचाने हेतु प्रत्येक बुधवार को उपायुक्त एवं प्रत्येक शनिवार को उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया जाता है।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज लोगों द्वारा कई तरह की शिकायतों एवं सुझावों को जिला प्रशासन के समक्ष रखा गया।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन आप तक पहुंच कर आपकी समस्याओं का निराकरण करता है लेकिन यह तब तक सफल नहीं होगा जब तक कि आप अपनी किसी भी तरह की समस्या को सही तरीके से प्रशासन के समक्ष नहीं रखेंगे यह बहुत जरूरी है कि आप सभी आए दिन आ रही दिक्कतों एवं परेशानियों को अधिकारियों के समक्ष रखें ताकि उस पर जल्द से जल्द कार्य किया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन का यह उद्देश्य है कि आने वाले सभी मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जाए।


सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राशन कार्ड से संबंधित शिकायत मिलने पर उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी लोगों से अपील किया कि वे अपने आसपास वैसे लाभुक जो कि अयोग्य होते हुए भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं । उससे संबंधित जानकारी मुखिया, प्रखंड कार्यालय अथवा जिला स्तर पर दे ताकि वैसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर जो योग्य हैं उन्हें राशन कार्ड का लाभ दिया जा सके। इस संबंध में उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि वह अपने स्तर से अयोग्य राशन कार्ड धारियों की सूची तैयार कर प्रखंड कार्यालय में जमा करें।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज कई लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ के संबंध में शिकायत की गई जिस पर उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि आप सभी किसी भी हाल में प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े किसी भी बहकावे में ना आए। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने हेतु एक नियमित प्रक्रिया है एवं अगर आपका नाम से सेक डाटा में है तो आपको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अवश्य मिलेगा।

कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने लोगों से कहा कि जल्द ही गर्मी का मौसम आने वाला है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सभी अभी से ही आने वाले मौसम को देखते हुए अपनी तैयारियों को पूर्ण कर ले अगर आपके क्षेत्र में कहीं पर भी कोई सोलर जलमीनार, चांपा नल अथवा अन्य जल स्रोत खराब पड़ा है तो उसकी सूची मुखिया अथवा प्रखंड कार्यालय में अवश्य दें ताकि समय रहते उस पर कार्यवाई कर उसे ठीक किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का यह पूरा प्रयास है कि इस बार के गर्मी के मौसम में सभी जिले वासियों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति की जा सके।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज पेंशन, जाति प्रमाण, आय, निवास, पेयजल, बिजली आदि से संबंधित मामले भी सामने आए जिस पर संबंधित अधिकारियों द्वारा सभी को जानकारी दी गई एवं मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन करने का आश्वासन भी दिया गया।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आज जिले के विभिन्न विभागों द्वारा हेल्पडेस्क का भी निर्माण किया गया था जिसके माध्यम से लोगों अपने-अपने आवेदनों को संबंधित हेल्पडेस्क पर जमा किया।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बाद आज उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने मांडू प्रखंड अंतर्गत कर्मा उतरी पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय, बरमसिया का निरीक्षण भी किया साथ ही साथ उन्होंने वहां मौजूद मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों से भी रूबरू हुए उन्होंने बच्चों के साथ काफी लंबा समय बिताया एवं उन्हें कई मूलभूत जानकारियां भी दी।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान आज अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।